WWE RAW के जनरल मैनेजर मिक फॉली कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे है और वो इस महीने के मंडे नाइट रॉ का हिस्सा नहीं होंगे। Prowrestlingsheet.com के मुताबिक मिके फॉली क्रिसमस के लिए अपने परिवार को वक्त देने के लिए छुट्टियां ले रहे है। क्रिसमस के दौरान फॉली अक्सर सांटा के रुप में दिखाई देते हैं। फैंस को भी यकिन दिला गया है कि फॉली को निकाला नहीं गया है बल्कि उन्हें सिर्फ छुट्टियों के लिए भेजा गया है। फॉली, सैमी जैन और स्ट्रोमेन के बीच स्टोरी लाइन का अहम हिस्सा है। हालांकि अभी तक फॉली के लिए साफ नहीं किया गया कि वो कब से रॉ में शिरकत नहीं करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि फॉली के बिना WWE क्या करता है। फॉली का कुछ दिनों के ब्रेक लेना का फैसला सभी फैंस के लिए चौंकने वाला है औऱ वो भी तब जब उन्होंने सैमी जैन को खुद को साबित करने का मौका दिया है। खैर, फॉली क्रिसमस को लेकर हमेशा से ही जोश में रहते है जो WWE को मालूम भी है। फॉली का रॉ से छुट्टियां लेने के पीछे मक्सद सिर्फ क्रिसमस को सेलिब्रेट करना है। वहीं फॉली को इस साल के शुरुआत में सांटा एम्बेसडर के लिए भी चुना गया था।
फॉली की गैरमौजूदगी में हुुए मंडे नाइट रॉ में कोई भी बड़ा अधिकारी स्टेफनी के साथ नहीं होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की रोडब्लॉक के बाद मंडे नाइट रॉ को स्टेफनी कैसे संभालती है।