रॉ के जनरल मैनेजर से फायर किए गए सुपरस्टार मिक फोली ने हाल ही में स्क्रीन ग्रीक को अपना इंटरव्यू दिया। तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन ने उनके साथ हाल ही मेें हुई चीजों के बारे में बातचीत की। और इस बारे में भी चर्चा की शायद WWE में उनका एक मैच होगा। मिक फोली ने रैसलिंग बिजनेस में काफी अच्छा काम किया है। वो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। 8 बार टैग टीम चैंपियन और हॉल ऑफ फेम में भी वो शामिल है। WWE में मिक फोली के कई अवतार देखने को मिले है। रिंग के अंदर उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। कमेंटेटर के तौर पर, कमिश्नर के तौर पर और जनरल मैनेजर के तौर पर काफी अच्छा काम किया। मिक फोली ने इस इंटरव्यू में सबसे खास बात ट्रिपल एच को लेकर कही। फोली का कहना था कि,"अगर मुझे WWE में रिंग में एक बार फाइट करने का मुकाबला करने को मिले तो मैं ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहूंगा।" वहीं जब उनसे मैकमैहन के खिलाफ टैग टीम मैच के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था को कौन ऐसा चाहता है ये देखने वाली बात होगी। ट्रिपल एच और मिक फोली की कैमेस्ट्री पिछले दो हफ्ते में देखने को मिली। जब दोनों रिंग में एक साथ नजर आए थे। मिक फोली ने ट्रिपल एच को अपना खास मूव भी यहां रिंग में दिया। लेकिन स्टैफनी ने पीछे से आकर मिक फोली को मार दिया था। वैसे फोली और ट्रिपल एच के बीच इस मुकाबले को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आए। ये सबसे बड़ा सैक्शन होगा अगर WWE यूनिवर्स इन दो लैजेंड का एक बार मुकाबला करा दें। हालांकि मिक फोली की फिटनेस अभी कुछ सही नहीं है, और वो रिंग में फाइट करने केे काबिल नहीं है। मिक फोली ने कहा भी था कि उन्हें अभी हिप सर्जरी के लिए एक ब्रेक चाहिए। रॉ के जनरल मैनेजर पद से फायर होने से पहले मिक फोली ने काफी अच्छा काम किया था।