Create

मिक फोली ने WWE में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें की WWE टीवी पर ज्यादा दिखने का मौका नहीं मिलता और मिक फोली उनमें से एक हैं। आप उन्हें मैनकाइंड बुलाएं. कैक्टस जैक, ड्यूड लव या फिर WWE हॉल ऑफ फेमर लेकिन एक चीज नहीं बदलती और वो है लोगों के लिए उनका प्यार। इसके साथ ही WWE को उनके रहने से काफी फायदा होता रहा है। मिक फोली ने हाल ही में द स्पोर्टिंग न्यूज के साथ बातचीत की और उन्होंने बातचीत के दौरान WWE में वापसी की संभावनाओं के बारे में भी बात की। मिक फोली ने अपने पूरे करियर में अपनी बॉडी को दांव पर लगाने से कभी पीछे नहीं हटे। हाल ही में उनके घुटने की सर्जरी हुई है और वो जल्द ही ठीक भी होने वाले हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है एक बार जब वो फिट हो जाएंगे, तो WWE में उनका एक बार फिर स्वागत होगा। मिक फोली को इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि फैंस उनको कितना मानते हैं और द स्पोर्टिंग न्यूज के साथ उन्होंने बातचीत की, तो उन्होंने कहा, "WWE में अपना हिस्सा देकर मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे स्टेफनी मैकमैहन के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। मैं जब एक बार फिर से पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा, तो उनके साथ एक बार फिर मैं काम करना चाहूंगा। " मिक फोली ने कहा कि हम सब वापस आएंगे, लेकिन वो सबके लिए सच नहीं हो सकता। हालांकि वो अपनी वापसी को लेकर जरूर उत्साहित हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद सबको है कि एक बार जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे, तो उन्हें एक बार फिर WWE रिंग में जरूर देखा जा सकेगा। मिक फोली पिछले साल ब्रांड के अलग होने के बाद रॉ के जनरल मैनेजर बने थे, लेकिन इस साल रैसलमेनिया 33 से पहले ट्रिपल एच ने आकर उन्हें निकाल दिया था। बाद में रैसलमेनिया के बाद कर्ट एंगल को यह जिम्मेदारी दी गई।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment