WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सीएम पंक (CM Punk) को लेकर कमेंट किया था। सीएम पंक जल्द ही AEW रिंग में एंट्री करेंगे। रोमन रेंस के इस कमेंट पर WWE दिग्गज मिक फोली खुश नजर नहीं आए और उन्होंने इसका जवाब दिया। रेंस ने जो कमेंट किया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। मिक फोली (Mick Foley) ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम पंक को डिफेंड किया। WWE दिग्गज मिक फोली ने किया सीएम पंक का सपोर्टदरअसल रोमन रेंस ने सीएम की जमकर बेइज्जती की थी। रेंस ने कहा कि जॉन सीना और द रॉक से आगे वो कभी नहीं निकल पाएंगे। वैसे मिक फोली कभी भी फालतू बात नहीं करते हैं। उन्हें जब ज्यादा बुरा लगता है तब वो अपनी बात रखते हैं। सीएम पंक के सपोर्ट में इस बार मिक फोली उतर गए। AEW Rampage में सीएम पंक की एंट्री की खबरें सामने आ रही है। WWE Royal Rumble 2014 के बाद एक्शन में सीएम पंक अभी तक नजर नहीं आए। रेंस ने WWE SummerSlam को हैडलाइन बनाने के लिए पंक के ऊपर ये कमेंट किया। AEW की तरफ जाने वाले फैंस की वजह से भी इस तरह का कमेंट किया। मिक फोली ने पंक की रेसलिंग में वापसी को अच्छा बताया और उनकी जमकर तारीफ भी की। रोमन रेंस के कमेंट से वो एकदम खफा नजर आए।CM PUNK WAS DAMN GOOD, AND DAMN OVER.With one interview he changed the course of the wrestling business. He had great matches with a wide variety of opponents on a nightly basis. When/if he returns to wrestling, he will once again be damn good and damn over. @CMPunk https://t.co/di1QS7qkZq— Mick Foley (@RealMickFoley) August 19, 2021AEW Rampage और ब्लू ब्रांड की अब टक्कर होगी। रेंस ने AEW को नीचा दिखाने के लिए ये बयान दिया होगा। रेंस फैंस का ध्यान WWE की तरफ खींचना चाहते हैं। मिक फोली ने अपनी बात रख दी। इसके अलावा कई और दिग्गज भी सीएम पंक के सपोर्ट में आ सकते हैं। सभी को पता है कि सीएम पंक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। सीएम पंक अगर AEW में एंट्री करेंगे तो फिर ये WWE के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। सीएम पंक की फैन फॉलोविंग बहुत ही जबरदस्त है। कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है कि वो AEW में अब नजर आएंगे। AEW फैंस भी अब उनकी एंट्री का इंतजार कर रहे हैं।