रैसलमेनिया से पहले सबसे ज्यादा चर्चित होेने वाले सुपरस्टार मिक फोली थे। रॉ के जनरल मैनेजर के पद से स्टैफनी ने उन्हें फायर किया था। मिक फोली की हिप सर्जरी होनी थी जिस वजह से उन्हें जाना ही था। फिलहाल मिक फोली की तरफ से बड़ी खबर ये आ रही है कि उनकी हिप सर्जरी सफलता पूर्वक हो चुकी है। मिक फोली ने खुद ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी। पिछले साल खुद मिक फोली ने अपनी इस हिप सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद रॉ रोस्टर में उन्होंने जनरल मैनेजर के तौर पर काम किया। ब्रांड स्पिलट के बाद से लगातार वो यहां पर रहे। मिक फोली ने बीच-बीच में काफी दर्द की बात भी कही थी और कहा था कि उन्हें अब ब्रेक की जरूरत है। हुआ भी ये ही। अंत में उनकी लड़ाई स्टैफनी और ट्रिपल एच के साथ हुई। जिसके बाद उन्हें फायर कर दिया गया। रैसलमेनिया के बाद खुद विंस मैकमैहन ने रिंग में आकर मिक फोली की जगह कर्ट एंगल को नया जनरल मैनेजर बनाया। मिक फोली ने ट्वीट के जरिए अपनी सर्जरी के बारे में बताया। Thanks for all the well-wishes, kind words and prayers for my hip surgery. Spirits are high after a visit from Buddy the Elf in recovery! ?pic.twitter.com/xHeiUZs5Th — Mick Foley (@RealMickFoley) April 20, 2017 हॉस्पिटल में मिक फोली के साथ उनकी बेटी भी इस दौरान थी। Ringsidenews.com की रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि WWE के साथ मिक फोली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है। तो उम्मीद ये लगाई जा रही है कि इस लैजेंड को फिर से जनरल मैनेजर के पद पर हम देख सकते है। वैसे मिक फोली का करियर इतना शानदार रहा है कि फैंस हमेशा उन्हें रिंग के अंदर देखना चाहते है। जनरल मैनेजर के पद पर रहते हुए भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया था। उनके काम को हर किसी फैन ने सराहा।