pwinsider.com के मुताबिक मिकी जेम्स मे WWE के साथ मल्टी ईयर डील साइन की है। अनुमान है कि जेम्स जनवरी में स्मैकडाउन के लाइव रोस्टर में शामिल हो जाएगी। हालांकि ये तय नहीं किया गया है कि मिकी जेम्स का लड़ाई किस रैसलर के खिलाफ दिखाया जाएगा। 5 बार की WWE विमेंस चैंपियन मिकी ने NXT विमेंस चैंपियंस असुका के खिलाफ NXT के इवेंट टेकऑवर में एंट्री की थी। NXT चैंपियन के खिलाफ मिकी को हार झेलनी पड़ी थी लेकिन मिक्की के मैच को NXT यूनिवर्स ने काफी पंसद किया था। जिसके बाद WWE ऑफिशियल्स ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। हालांकि मिकी को क्या कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, इसका किसी को अंदाजा नहीं है। जेम्स का आना स्मैकडाउन लाइव रोस्टर के लिए फायदेमंद होगा। मिकी को 2009 प्रो रैसलिंग की 50 विमेंस रैसलर्स में नंबर 1 आंका गया था। रैसलमेनिया 22 में मिक्की ने ट्रिश को हराकर विमेंस चैंपिनशिप जीती थी। उस वक्त जेम्स और ट्रिश की लड़ाई काफी चर्चित थी। इतना ही नहीं, इस झगड़े को WWE के इतिहास में सबसे लोकप्रिय विमेंस का झगड़ा भी कहा जाता है। स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप को लेकर एलैक्सा बिल्स और बैकी के बीच झगड़ा चल रहा है। ऐसे में मिक्की इस झगड़े में दखल दे सकती है या फिर निक्की बैला के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर सकती हैं।