पिछले कुछ महीनों में कई WWE सुपरस्टार्स चोटिल हो रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि अभी भी WWE को इस परेशानी से निजात नहीं मिल पाई है। अब जबकि जैफ हार्डी, शेमस जैसे सुपरस्टार्स पहले ही चोट के कारण WWE से बाहर चल रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ने वाला है।वाको, टैक्सस WWE लाइव इवेंट के दौरान छह बार की चैंपियन रह चुकीं मिकी जेम्स, कार्मेला के खिलाफ मैच में शायद चोटिल हो गई हैं।मिकी जेम्स जो कि पाँच बार की विमेंस चैंपियन और एक बार की डीवाज चैंपियन रह चुकी है, उनका WWE में विमेंस रैसलिंग के विकास में काफी बड़ा योगदान है।मिकी जेम्स ने साल 2005 में WWE जॉइन किया और 2010 तक WWE के साथ रहीं। WWE छोड़ने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में वापसी की। WWE से दूर रहने के दौरान, मिकी जेम्स इम्पैक्ट रैसलिंग में काफी बड़ा नाम बन चुकी थीं और वहां उन्होंने इस दौरान नॉकआउट्स चैंपियनशिप को तीन बार अपने नाम किया।इस 30 वर्षीय रैसलर ने एक बार फिर 2016 में WWE में वापसी की, हालांकि अपने वर्तमान कार्यकाल में मिकी जेम्स उतनी प्रभावी नहीं रहीं, जितना वह पहले हुआ करती थीं।WWE ने शनिवार को वाको, टैक्सस में लाइव इवेंट का आयोजन किया था और मिकी जेम्स भी इस इवेंट में शामिल थीं। लाइव इवेंट में मिकी जेम्स, कार्मेला के खिलाफ अपने मैच के दौरान अचानक ही घुटनों के बल गिर गईं और इसका फायदा उठाते हुए कार्मेला ने यह मैच जीत लिया।मैच के बाद, WWE ट्रेनर ने मिकी जेम्स को चैक किया। मिकी जेम्स को एरीना से बाहर जाने के लिए सहारा लेना पड़ा, यह इस बात का संकेत हो सकता है कि मिकी जेम्स बुरी तरह से चोटिल हो गई हैं।Breaking news @WWE @MickieJames hurt at #wwewaco hope your ok Mickie! pic.twitter.com/P3633B7klE— Rod Serrano (@saberknight76) June 2, 2019मिकी जेम्स ने इतने सालों के दौरान अपने शरीर को काफी अच्छी शेप में रखने में कामयाब रही है और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि WWE ने उन्हें हाल ही के समय में पुश नहीं दिया। इसके उलट WWE ने मिकी जेम्स को दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं