WWE NXT के अगले इवेंट के बिल्ड अप के लिए टेपिंग्स चल रही है। टेपिंग्स के दौरान NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने NXT विमेंस चैंपियन असूका की प्रतिद्वंदी का एलान किया। असूका की प्रतिद्वंदी मिकी जेम्स होंगी। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स कंपनी में वापसी कर रही हैं। NXT टेकओवर टोरंटो में वो असूका के खिलाफ लड़ेंगी। मिकी जेम्स ट्विटर पर ये जानकारी दी। Ps... @WWE @WWEAsuka @WWENXT guess who's back?! See you in Toronto. ?? #ImComingHome #ImComingForGlory #BeCarefulWhatYouAsukaFor pic.twitter.com/hxlp7oewqW — Mickie James~Aldis (@MickieJames) October 14, 2016 मिकी जेम्स आखिरी बार WWE में 23 अप्रैल 2010 को फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में नजर आई थी। मिकी ने कंपनी में अपनी शुरुआत पूर्व WWE विमेंस चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस के फैन के रूप में की थी। उसके बाद उन्होंने ट्रिथ के साथ फाइट की। मिकी ने 7 बार की विमेंस चैंपियन ट्रिश को रैसलमेनिया 22 के क्लासिक विमेंस मैच में हराया। WWE से जाने के बाद मिकी 2 बार टीएनए का हिस्सा रहीं, जहां वो 3 बार TNA नॉकआउट चैंपियन बनीं। इसके अलावा वो दूसरी रैसलिंग प्रोमोशंस में भी नजर आती रहीं। मिकी जेम्स ने प्रोफेशनल रैसलर निक एल्डिस से शादी की है, जोकि TNA में मैग्नस के नाम से फेमस हैं। नाया जैक्स, बेली और एलैक्सा ब्लिस के मेन रोस्टर में आने के बाद से असूका के बाद कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है। NXT विमेंस डिवीजन में बिली के, पेटन रॉयस और लिव मॉर्गन जैसी ही रैसलर हैं। मिकी जेम्स के WWE में आ जाने की वजह से NXT विमेंस डिवीजन को काफी बल मिलेगा। हालांकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि वो सिर्फ एक बार के लिए आएंगी या कुछ समय कंपनी में रहेंगी। NXT का 13वां स्पेशल इवेंट NXT टेकओवर टोरंटो 19 नवंबर को टोरंटो में होगा। इसके लिए ये मैच घोषित किए जा चुके हैं। शिंस्के नाकामुरा Vs समाओ जो (NXT चैंपियनशिप) असूका Vs मिकी जेम्स (NXT विमेंस चैंपियनशिप) फाइनल्स ऑफ डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट