TLC 2017 में इतिहास रच सकती हैं पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स

WWE रॉ का अगला एक्सक्लूज़िव पीपीवी TLC है, जोकि अगले हफ्ते होगा। अगर मिकी जेम्स TLC पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस को हरा देंगी तो वो ट्रिश स्ट्रेटस के 7 बार चैंपियन रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। इस रिकॉर्ड के अलावा भी एक और खास रिकॉर्ड है, जिसे जेम्स अपने नाम कर लेंगी। मिकी WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर हैं, जिन्होंने कंपनी की अब तक की सभी विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़े हैं। वो TLC में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच लड़कर ये मुकाम हासिल कर लेंगी। मिकी जेम्स प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया या मॉडर्न युग की सबसे बेहतरीन महिला रैसलरों में शुमार हैं। जेम्स ने WWE में अपने पहले कार्यकाल के रूप में 5 साल बिताए और उन्होंने 5 बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की और एक बार डीवाज़ चैंपियन भी बनीं। वो 2010 में WWE छोड़कर TNA में चली गईं और वहां जाकर 3 बार नॉकआउट चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा मिकी जेम्स रैसलिंग इतिहास की पहली विमेंस रैसलर हैं, जिन्होंने WWE विमेंस चैंपियनशिप, WWE डीवाज़ चैंपियनशिप और TNA नॉकआउट चैंपियनशिप जीती है। जेम्स के नाम रैसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स का नेशनल रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2016 में WWE में वापसी की और फिलहाल को एलेक्सा ब्लिस के साथ दुश्मनी में हैं, जहां टीएलसी पीपीवी में उनका सामना ब्लिस से विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE में वापसी करने के बाद वो NXT चैंपियनशिप के लिए असुका से लड़ीं, रैसलमेनिया में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए 6 पैक चैलेंज मैच का हिस्सा रहीं और अब रॉ विमेंस टाइटल के लिए एलेक्सा ब्लिस से लडेंगी। 38 साल की मिकी जेम्स का असली नाम मिकी लैरी जेम्स एल्डिस है। प्रोफेशनल रैसलर होने के अलावा वो एक मॉडल, एक्टर और सिंगर हैं। जेम्स पिछले 18 सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा हैं। उन्होंने एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन के लिए पहली बार 1999 में मैच लड़ा था। हम उम्मीद करते हैं कि जेम्स TLC में ट्रिश स्ट्रेटस के रिकॉर्ड की बराबरी करें।