स्मैकडाउन के सुपरस्टार माइक कनेलिस ट्विटर पर चर्चा का विषय रहे, जब उन्होंने अपने पूर्व एम्प्लॉयर ग्लोबल फोर्स रैसलिंग (पूर्व में इम्पैक्ट रैसलिंग) पर ताने कसे। एक फैन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन माइक ने उसका तगड़ा जवाब दिया। माइक कनेलिस इंडिपेंडेंट रैसलिंग में 15 साल से लड़ते आ रहे हैं और उन्होंने WWE मनी इन द बैंक 2017 में अपना डेब्यू किया। ग्लोबल फोर्स रैसलिंग में वह 'मिरेकल माइक बैनेट' के गिमिक के रूप में अपनी बीवी मारिया कनेलिस के साथ नज़र आते थे। उस समय कंपनी पर आरोप थे कि वह अपने रैसलर्स को ठीक तरह से पेमेंट नहीं करती है और कनेलिस ने इसी बात का रेफ़्रेन्स दिया। ट्विटर यूज़र माइकल सैक्स ने लिखा: "माइक और मरिया इम्पैक्ट रैसलिंग में मज़ाक का पात्र थे और अब WWE में भी हंसी के पात्र हैं।"
कनेलिस में अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, "अंतर सिर्फ इतना है कि अब हमें टाइम से पैसे मिलते हैं।"
ट्विटर पर इसके बाद कनेलिस के फैंस ने उनके ट्वीट को काफी लाइक और रीट्वीट किया। मैट हार्डी भी कनेलिस के समर्थन में नज़र आये जिनका लम्बे समय से GFW के साथ लीगल बैटल चला आ रहा है।
(पहले की तरह अब हमें पेमेंट के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते) कनेलिस ने आगे भी GFW पर निशाना साधना जारी रखा और लिखा: "सही समय पर अपना पाय चेक पाना शानदार है।"
उनके ट्वीट्स दर्शाते हैं कि इम्पैक्ट रैसलिंग कितना डिज़ऑर्गनाइज़ हुआ करता था और यह शर्मनाक है कि इन एंटरटेनर्स को इनकी मेहनत का पैसा नहीं मिल रहा था। 23 जुलाई को बैटलग्राउंड में माइक कैनेलिस को सैमी जेन ने हराया था और अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें कैसे बुक करती है और वह समरस्लैम में WWE के प्लान्स का हिस्सा होंगे या नहीं। GFW सुपरस्टार्स ने बताया है कि जैफ जैरेट और एंथम के आने के बाद अब चीज़ें बेहतर तरीके से हो रहीं हैं और हमें उम्मीद है कि GFW जल्द ही खुद को एक डोमिनेंट ब्रांड के रूप में स्थापित कर पायेगा।