माइक केनलिस ने ट्विटर पर प्रशंसकों की आलोचना का जवाब दिया

यह कहना सही होगा कि माइक केनलिस ने WWE में आने के बाद से ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसे बहुत खास कहा जा सके। शुरुआती सफलता नहीं मिल पाने के कारण फैंस ने भी जल्दी ही सोशल मीडिया पर इस पूर्व TNA X डिवीज़न चैंपियन की आलोचना करनी शुरू कर दी। केनलिस ने भी इन आलोचनाओं का जवाब देने में देरी नहीं की, हालांकि इस बात की उम्मीद भी थी। माइक केनलिस ने अपनी खूबसूरत वाइफ मारिया के साथ पिछली मई को WWE मनी इन द बैंक से WWE में अपना डेब्यू किया था। यह विवाहित जोड़ा जल्द ही सेमी जेन के साथ एक झगड़े में उलझ गया और ये दोनों ही रैसलर टीवी और पे पर व्यू में अपनी अपनी जीत का प्रदर्शन करने लगे।

Ad
youtube-cover
Ad

ऐसी अफवाहें थीं कि WWE ने केनलिस को पहले ही छोड़ रखा है और एडेन इंग्लिश के टैग टीम पार्टनर के रूप में उनकी हालिया स्थिति, दर्शकों में बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं जगा पायी है। केनलिस को सोशल मीडिया पर बहुत सी आलोचनायें झेलनी पड़ीं जिसमें ज्यादातर आलोचकों ने केनलिस को एक जॉबर से ज्यादा कुछ नहीं माना। ऐसे ही एक फैंस ने केनलिस से पूछा कि क्या वे खुद को एक जॉबर के रूप में बदलने के लिए WWE की सराहना करते हैं, और केनलिस ने इस सवाल के जवाब में लगभग तुरंत ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी।

केनलिस ने यह जवाब जिस व्यंगात्मक लहजे में दिया वो पूरी तरह उनके ऑन स्क्रीन हील कैरेक्टर और ऑनलाइन पर्सनालिटी के बिल्कुल अनुरूप था। यह रैसलिंग फैंस के उतावलेपन का भी संकेत है और इनमें से ज्यादातर फैंस वो हैं जो प्रोफेशनल रैसलिंग के बारे में फैसले लेते हुए सिर्फ विजेताओं को ही देखते हैं। ऐसा लगता है कि फैंस ये भूलकर कि कार्ड के ऊपर और नीचे, टैलेंट का अपना महत्त्व है यही सोचते हैं कि जीत ही सबकुछ है। जैसा कि केनलिस ने ऊपर दिए गए ट्वीट में कहा है, वो एक ऐसा काम कर रहे हैं जिसे करने का सपना लाखों लोग देखते हैं। वे अच्छा कर रहे हैं। केनलिस अब भी अपने WWE कैरियर के शुरुआती दौर में हैं इसलिए इस समय कार्ड पर उनकी स्थिति का फैसला लेना एक मूर्खतापूर्ण काम ही होगा। केनलिस ने अब तक WWE में केवल दो सिंगल मैच ही लड़े हैं, दोनों ही सेमी जेन के खिलाफ इसलिए अभी इस पूर्व ROH टैग टीम चैंपियन से आगे काफी बेहतर प्रदर्शन बाहर आने बाकी हैं। कुछ WWE फैंस के द्वारा प्रो रैसलिंग में लगातार हार रहे रैसलरों के प्रति दिखाई जा रही झुंझलाहट, मूर्खतापूर्ण और बेहूदी है। यह और भी ज्यादा भद्दा तब हो जाता है जब केवल एक ही हार से "जॉबर" जैसा शब्द सवाल में आ जाता है। केनलिस सबसे बड़े स्टेज पर अभी वही काम कर रहे हैं जिस काम से वो प्यार करते हैं और उतना कर रहे हैं जितना अभी वे कर सकते हैं। उनके साथ उनकी खूबसूरत सुपरमॉडल वाइफ भी खड़ी हैं। उम्मीद है कि फैंस की ऐसी नकारात्मक टिप्पणियों से वे परेशान होने की बजाय इन्हे नजरअंदाज कर देंगे। लेखक - हेराल्ड मथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications