Bray Wyatt: WWE Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने वापसी कर सबको चौंका दिया था। उनकी वापसी को क्राउड ने खूब इंजॉय किया और सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं भी बता रही हैं कि दुनिया भर के फैंस वायट की वापसी से खुश हैं।
अब वायट के पिता माइक रोटुंडा ने ट्वीट के जरिए अपने बेटे को चेतावनी दी है। उन्होंने कैरेक्टर में रहते हुए लिखा कि जब अप्रैल का समय आएगा तब कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखते हुए कहा कि अप्रैल में ब्रे वायट को अपने टेक्स भरने हैं।
माइक ने लिखा:
"अपने बेटे को WWE में वापस देख बहुत खुश हूं, लेकिन अप्रैल के समय में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा। याद रहे तुम्हें टैक्स भी भर्ना है।"
माइक रोटुंडा के ट्वीट पर WWE फैंस की प्रतिक्रियाएं
"IRS टैक्स ब्रे वायट के कैरेक्टर से भी खतरनाक है।"
"मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। उनमें कभी टैलेंट की कमी नहीं रही, इसलिए वो इस मोमेंट को डिज़र्व करते हैं।"
"वो पिता होने से पहले टैक्स कलेक्टर हैं। ये देखकर मुझे अच्छा लगा कि आप किन चीज़ों को पहली प्राथमिकता देते हैं।
माइक रोटुंडा समय-समय पर अपने बेटे के WWE करियर को लेकर बयान देते रहे हैं और उन्होंने कुछ समय पहले उनके द फीन्ड कैरेक्टर पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा:
"मैं नहीं जानता था कि वो द फीन्ड कैरेक्टर में आने वाले हैं। मैं किसी नए फैन की तरह उनके कैरेक्टर को इंजॉय कर रहा था क्योंकि मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं थी। चाहे आप एक ही कंपनी में क्यों ना काम कर रहे हों लेकिन एक शो पर साथ काम किए आपको कई महीनों गुजर जाते हैं क्योंकि हम कई अलग-अलग जगहों पर अलग इवेंट्स का आयोजन कर रहे थे।"
कंपनी में वापसी के बाद ब्रे वायट ट्विटर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने भी अपनी वापसी को लेकर कुछ ट्वीट्स किए हैं। अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि उनके पिता टैक्स की बात कहकर क्या कहना चाह रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।