NXT विमेंस चैंपियन असुका ने हाल ही में हॉन्की टॉन्क मैन के लंबे वक्त तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने पास रखने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब असुका की निगाहें WWE सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। इससे पहले असुका ने गोल्डबर्ग के 173 लगातार जीत की स्ट्रीक को तोड़ा। इसके बाद असुका ने सीएम पंक के 434 दिनों तक चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। NXT में असुका अभी तक 455 दिनों तक चैंपियन हैं। जब से असुका ने NXT में कदम रखा है उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं हारा है। असुका ने साल 2015 में बेली को हराकर NXT की विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। अब असुका विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं। PWInsider के मुताबिक अब असुका WWE के कुछ और रिकॉर्ड्स के करीब है जिनको वो शायद पीछे छोड़ दे। जैसे असुका 26 जुलाई तक टाइटल को अपने पास रखने में सफल होती है तो वो डिमोलिशन के टैग टीम चैंपियन बने रहने के 478 दिनों को पीछे छोड़ देंगी। अगर असुका चैंपियनशिप को पांच दिनों तक और बरकरार रखती है तो वो न्यू डे के सबसे ज्यादा दिनों तक टैग टीम चैंपियनशिप के टाइटल को अपने पास रखने के रिकॉर्ड को भी पछाड़ देंगी। आपको बता दें कि अगर असुका 17 अगस्त तक अपने पास खिताब को रख लेती है तो रॉकिन रॉबिन का WWF विमेंस चैंपियन के 502 दिनों के रिकॉर्ड को भी पीछे कर देंगी। इन सब बाधा को अगर असुका पार कर लेती है तो मोर्डन एरा की सबसे बड़ी विमेंस चैंपियन साबित होंगी, मतलब साफ है कुछ वक्त में असुका विमेंस डिवीजन में नई इबारत लिख सकती हैं। हालांकि अभी तक असुका के अलगे विरोधी की कोई घोषणा नहीं हुई है कि वो किसके खिलाफ अपने टाइटल के लिए लड़ने वाली हैं। कयास लगाया जा रहा है कि एंबर मून को शायद फ्यूचर में उनका रीमैच मिल सकता है।