मनी इन द बैंक के लिए स्मैकडाउन में क्वालीफाइंग मैचों का आगाज हो गया है। स्मैकडाउन में जनलर मैनेजर पेज ने मैचों का एलान किया। इस हफ्ते फैंस को ब्लू ब्रांड में तीन बड़े क्वालीफाइंग मुकाबले देखने को मिले। तीनों मैच काफी जबरदस्त हुए लेकिन जीत ने थोड़ा बहुत हैरान कर दिया।
सबसे पहले मनी इन द बैंक पीपीवा के लिए क्वालीफाइंग मैच में मिज और जैफ हार्डा के बीच हुआ। मैच काफी जबरदस्त चला, जैफ पूरे मैच में मिज पर इक्कीस साबित हुए। मिज पर जैफ ने अपने सारे रैसलिंग मूव्स लगाए थे। हालांकि अंत में पूर्व मनी इन द बैंक विजेता मिज ने चालाकी से जैफ को पिन किया और जीत के साथ इस साल होने वाली MITB के लैडर मैच में कदम रखा। मैच के नतीजे ने फैंस तक को हैरान कर दिया।
इस जबरदस्त मैच के बाद विमेंस डिवीजन में शार्लेट और पेटन रॉयस की जंग फैंस को देखने को मिली। द आउकोनिक्स ने मिलकर पूर्व चैंपियन शार्लेट को हराने की कोशिश की लेकिन जीत द क्वीवन की हुई। शार्लेट अब स्मैकडाउन की पहली विमेन सुपरस्टार है जिसने क्वालीफाई किया है, जबकि रॉ से एंबर मून पहुंच चुकी हैं।
मेन इवेंट में पूर्व मनी इन द बैंक विजेता डेनियल ब्रायन का मुकाबला रुसेव के खिलाफ हुआ। ब्रायन और रुसेव का मैच शानदार हुआ, जीत के लिए ब्रायन को दावेदार माना जा रहा था लेकिन रुसेव ने ब्रायन की चोट का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की । ये पहला मौका है जब रुसेव MITB के लैडर मैच का हिस्सा होंगे।
खैर, स्मैकडाउन से मिज, रुसेव जबकि रॉ से स्ट्रोमैन और फिन बैलर ने MITB में जगह बना ली है, अब देखना होगा कि बाकी बची चार जगह को कौन भरता है।