मनी इन द बैंक की उलटी गिनती शुरु हो गई है। रॉ और स्मैकडाउन में हर हफ्ते क्वालीफाइंग मैच देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दो मुकाबले हुए। जिसमें जबरदस्त नतीजे सामने आए। एक मैंस का क्वालीफाइंग मैच था जबकि एक मैच विमेंस का हुआ। MITB के लिए पहले ही कई सारे सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है। सबसे पहले ब्लू ब्रांड में द न्यू डे और द बार (शेमस और सिजेरो ) का मैच देखने को मिला। इस मैच में शर्त रखी गई थी कि जीतने वाली टीम का सिर्फ एक मेंबर मनी इन द बैंक का हिस्सा होगा। न्यू डे की तरफ से बिग ई और जेवियर वुड्स ने इस घमासान में हिस्सा लिया। मुकाबला काफी जबरदस्त था लेकिन अंत में जेवियर वुड्स ने पिछले हफ्ते की हार का बदला लेते हुए सिजेरो पर जीत दर्ज की। द न्यू ने इस मुकाबले को जीत लिया है लेकिन तीनों में किस एक सुपरस्टार को MITB के लिए मौका मिलना है ये तय नहीं हुआ है।
इस मैच के बाद पेज ने अपनी पूर्व साथी सोन्या डेविल और मैंडी रोज का मैच बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में एलान कर दिया। ऐसा लग रहा था कि इस मैच सोन्या और मैंडी मिलकर बैकी पर अटैक करेंगे लेकिन सभी इस मैच को जीतना चाहती थी। हालांकि बैकी ने दोनों पर जमकर वार किया और अंत में मैंडी रोड को आर्म बार लगाकर मुकाबला जीता और MITB के लिए क्वालीफाई किया।
मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए मैंस में अभी तक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, केविन ओवंस, बॉबी रुड , द मिज, रुसेव और द न्यू ने जगह बनाई है, जबकि विमेंस में शार्लेट, बैकी लिंच, एंबर मून और एलेक्सा ब्लिस क्वालीफाई कर चुकी हैं। देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन कौन जगह बनाता है।