बैलकैश के बाद WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक होने वाला है। इसके लिए कयास लगाया जा रहा था कि कई सारे लैडर मैच होंगे लेकिन इस हफ्ते की रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने बड़ा अपडेट देते हुए सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। अब रॉ में मनी इन द बैंक को लेकर क्वालीफाइंग मैच शुरु हो गए है। इस हफ्ते रॉ पर कुछ शानदार मैच देखने को मिले। बैकलैश के बाद अब WWE की नजरें अगले पे-पर-व्यू पर टिक गई हैं, जोकि मनी इन द बैंक होगा। मनी इन द बैंक 17 जून (भारत में 18 जून) को शिकागो में होगा।मनी इन द बैंक साल के सबसे खास पीपीवी में से एक होता है, क्योंकि इसमें होने वाले लैडर मैच को जीतने वाले रैसलर को टाइटल जीतने का एक मौका मिल जाता है। जो सुपरस्टार MITB ब्रीफकेस जीतेगा, वो उसे कभी भी कैश इन कर चैंपियन बन सकता है। इस हफ्ते कर्ट एंगल ने रॉ का आगाज करते हुए पहले मनी इन द बैंक के लिए मैचों का ऐलान किया उसके बाद बड़ी जानकारी फैंस को दी। कर्ट एंगल ने बताया कि इस साल MITB में दो लैडर मैच होंगे, ये मैच मैंस और विमेंस के होंगे जिसमें दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। जिसमें 4 रॉ के जबकि 4 स्मैकडाउन के होंगे।
THAT'S RIGHT! There will be TWO #MITB #LadderMatches at #MITB – one for the men and one for the women – featuring stars from #RAW AND #SDLive! pic.twitter.com/sR1dis57AQ
— WWE (@WWE) May 8, 2018
कंपनी ने पिछले साल ही विमेंस रैसलरों के MITB लैडर मैच की घोषणा की थी, ऐसे में 2 मनी इन द बैंक लैडर मैचों का होना तय है। अब WWE के सारे पीपीवी को-ब्रैंडेड होंगे, मतलब इनमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई थी। हालांकि WWE में पहला MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 21 में लड़ा गया था। साल 2010 में WWE ने इसे पीपीवी की शक्ल दे दी। पिछले साल हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में बैरन कॉर्बिन को जीत हासिल हुई थी, लेकिन वो कैश-इन करते वक्त नाकाम रहे थे। 2017 में पहली बार हुए विमेंस MITB लैडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ की मदद से कार्मेला ने जीत हासिल की थी, हालांकि उसके बाद स्मैकडाउन में दोबारा लैडर मैच कराया गया था, जिसे कार्मेला ने ही अपने नाम किया था। खैर, अब देखना होगा कि इस किस तरह MITB पीपीवी होता है।