Mixed Match Challenge: द मिज और असुका ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत

WWE ने 16 जनवरी को मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की शुरूआत की थी। आखिरकार इस शानदार टूर्नामेंट का अंत आज हो ही गया और फैंस को फाइनल में मौजूदा आईसी चैंपियन द मिज और असुका vs बॉबी रूड और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सबसे पहले बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर रिंग में आए, इसके बाद मिज और असुका ने रिंग में एंट्री की। मिज और रूड ने मैच की शुरूआत की। रूड ने शुरूआत से ही मिज के ऊपर दबदबा बनाना शुरू कर दिया, लेकिन जब वो मिज को ग्लोरियर डीडीटी देने गए, तो मिज बचकर अपने कॉर्नर तक गए और उन्होंने असुका को टैग किया। शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया 34 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच होना है और उसका ट्रेलर फैंस को पहले ही मिल गया।

Ad

शार्लेट और असुका ने एक दूसरे को कोई मौका नहीं दिया और फैंस को इन दोनों को देखकर काफी मजा भी आ रहा था। इसके बाद मिज ने खुद को टैग किया और वो रिंग में आए। हालांकि इस बीच रूड ने मिज को रोल अप करने की कोेशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। इन दोनों के बीच थोड़ी फाइट देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर दोनों ने अपने पार्टनर्स को टैग कर दिया। मैच के अंत में असुका ने बॉबी रू़ड के ऊपर अटैक किया, जिसका फायदा उठाते हुए मिज ने रूड को लगाते हुए इस मैच और टूर्नामेंट को अपने नाम किया। यह शानदार फाइनल मैच 12 मिनट और 56 सेकेंड तक चला।

अपने शानदार सफर में मिज और असुका ने सबसे पहले बिग ई और कार्मेला को हराया, इसके बाद उन्होंने साशा बैंक्स और फिन बैलर को मात दी। सैमीफाइनल में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस को मात दी, तो फाइनल में उन्होंने बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर को हराकर 1,00,000$ को अपने नाम किया और अब वो इसे Rescue Dogs Rock को दान करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications