WWE ने 16 जनवरी को मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की शुरूआत की थी। आखिरकार इस शानदार टूर्नामेंट का अंत आज हो ही गया और फैंस को फाइनल में मौजूदा आईसी चैंपियन द मिज और असुका vs बॉबी रूड और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला।
सबसे पहले बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर रिंग में आए, इसके बाद मिज और असुका ने रिंग में एंट्री की। मिज और रूड ने मैच की शुरूआत की। रूड ने शुरूआत से ही मिज के ऊपर दबदबा बनाना शुरू कर दिया, लेकिन जब वो मिज को ग्लोरियर डीडीटी देने गए, तो मिज बचकर अपने कॉर्नर तक गए और उन्होंने असुका को टैग किया। शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया 34 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच होना है और उसका ट्रेलर फैंस को पहले ही मिल गया।
शार्लेट और असुका ने एक दूसरे को कोई मौका नहीं दिया और फैंस को इन दोनों को देखकर काफी मजा भी आ रहा था। इसके बाद मिज ने खुद को टैग किया और वो रिंग में आए। हालांकि इस बीच रूड ने मिज को रोल अप करने की कोेशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। इन दोनों के बीच थोड़ी फाइट देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर दोनों ने अपने पार्टनर्स को टैग कर दिया। मैच के अंत में असुका ने बॉबी रू़ड के ऊपर अटैक किया, जिसका फायदा उठाते हुए मिज ने रूड को लगाते हुए इस मैच और टूर्नामेंट को अपने नाम किया। यह शानदार फाइनल मैच 12 मिनट और 56 सेकेंड तक चला।Teamwork. #WWEMMC @MsCharlotteWWE @REALBobbyRoode @mikethemiz @WWEAsuka pic.twitter.com/uJx7j9MV1g
— WWE (@WWE) April 4, 2018
अपने शानदार सफर में मिज और असुका ने सबसे पहले बिग ई और कार्मेला को हराया, इसके बाद उन्होंने साशा बैंक्स और फिन बैलर को मात दी। सैमीफाइनल में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस को मात दी, तो फाइनल में उन्होंने बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर को हराकर 1,00,000$ को अपने नाम किया और अब वो इसे Rescue Dogs Rock को दान करेंगे।We will win! We wi—-... WE WON! WE WON! #Aweska Talk about momentum.
Baby ✅
Win $100k for the ? ✅
Retain my IC title #WrestleMania ⌛️@RDR_NYC @wwe #BestWeekEver thx pic.twitter.com/VZAXBInuY6
— The Miz (@mikethemiz) April 4, 2018