इस हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस का सामना सैमी जेन और बैकी लिंच के खिलाफ हुआ। इस मैच के लिए माइकल कोल, कोरी ग्रेव्स और बैथ फिनिक्स रिप्रेजेंट कर रहे है।
पोल के जरिए बैकी लिंच ने सैमी जेन की जगह मैच को शुरु किया। वहीं सैमी ने भी बैकी को मैच के लिए जाने दिया। वहीं मैच से पहले बैकी ने अपना हाथ ऊपर किया जिसके बाद क्राउड ने हैप्पी बर्थ डे चैंट किया। आपको बता दे कि बैकी का जन्मदिन है। वहीं आगाज में ही बैकी ने ब्लिस पर अटैक कर दिया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्लिस की हालत को देखते हुए कहा कि वो मैच में आना चाहते है जिसके जवाब में ब्लिस ने उन्हें मना कर दिया। हालांकि उसके बाद " वी वॉन्ट स्ट्रोमैन "चैंट हुआ। वहीं स्ट्रोमैन को टैग मिल गया और वो रिंग में आ गए। वहीं सैमी ने भी स्ट्रोमैन को मारने की काफी कोशिश की लेकिन सैमी अपनी स्पीड से बचते रहे। जिसके बाद स्ट्रोमैन ने सैमी पर करारा मूव लगाया।
वहीं इस मैच में कई बार बैकी के लिए हैप्पी बर्थ डे चैंट हुआ। वहीं सैमी जब रिंग में लड़ रहे थे तो बैकी ने उनसे टैग मांगा लेकिन सैमी ने नहीं दिया। उसके बाद स्ट्रोमैन ने सैमी को पकड़ लिया और एपरेन पर दे मारा। जबकि ब्लिस ने अपनी पकड़ बैकी लिंच पर बना ली थी। सैमी को स्ट्रोमैन ने बैरीकेड पर फेंक दिया। ब्लिस को टैग मिल चुका था और एलेक्सा ने बैकी पर स्ट्रोमैन के ऊपर से ट्विस्टेड ब्लिस मारकर जीत दर्ज की। इस मैच को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इस चैलैंज में ये मुकाबला 10:51 मिनट तक चला।