मिक्स्ड मैच चैलेंज: लाना ने जीता WWE में अपने करियर का पहला मैच

इस हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज में WWE सुपरस्टार्स इलायस और बेली ने टीम बनाकर सामने किया रूसेव और उनकी पत्नी लाना का। इलायस औऱ बेली जहां अमेरिकेयर्स को रिप्रेजेंट कर रहे थे, तो लाना और रूसेव की जोड़ी ग्लोबल सिटीजन को स्पोर्ट कर रहे थे। मैच की शुरूआत में इलायस और बेली रिंग में गाना गा रहे थे, लेकिन रूसेव और लाना ने उन्हें बीच में ही रोका। इलायस के पेट पर पट्टी बंधी थी। इस हफ्ते हुई रॉ में जिस तरह से स्ट्रोमैन ने उनके ऊपर अटैक किया उसके बाद वो लड़ने आ गए वो ही बड़ी बात थी। लाना और बेली ने इस मैच की शुरूआत की। लाना ने जिस तरह की ट्रेनिंग की थी, उसका असर रिंग में देखने को मिल रहा था। वो बेली के ऊपर हावी होने में कामयाब होे रही थीं। यह मैच था तो छोटा नहीं, लेकिन फैंस को काफी मजा आया था। इसके पीछे की वजह कि इन चारों ने काफी एंटरटेन किया। रूसेव और लाना के बीच के तालमेल ने फैंस को अपने कदमों पर रखा। रूसेव ने इलायस के ऊपर अपने मूव्स की बरसात कर दी। हालांकि इस बीच लाना ने बेली को गिटार से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसी वक्त रूसेव ने उन्हें यह करने से रोका। अंत में लाना ने बेली को टर्नबकल पर दे मारा और उसके बाद उन्हें पिन करते हुए इस मैच में शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही लाना ने WWE में अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच के बाद लाना और रूसेव का सेलिब्रेशन भी देखने लायक था।

अब अगले हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज में बॉबी रूड और शार्लेट फ्लेयर का मैच होगा अपोलो क्रूज और नाया जैक्स के खिलाफ।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment