पिछले महीने रॉ की 25वीं सालगिरह में रोमन रेंस को हराकर एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम करने वाले द मिज ने अब एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। द मिज ने सबसे ज्यादा समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में हॉल ऑफ फेमर डॉन मुरेको के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। द मिज अब सबसे ज्यादा समय तक आईसी चैंपियन रहने के मामले में पेड्रो मोराल्स से ही पीछे हैं। मिज अगर 80 दिनों तक चैंपियन बने रहने में कामयाब हो जाते हैं, तो एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। द मिज ने इस साल की शानदार शुरूआत की थी, उन्हें रोलिंग स्टोन रैसलर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने मरीन 6 फिल्म में भी काम किया, जो इस साल ही रिलीज होगी। इसके अलावा वो जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं और उनका अपना टीवी शो भी आने वाला है। द मिज ने आईसी चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया और साथ ही में एलिमिनेशऩ चैंबर मैच में क्वालीफाई करते हुए अब उनके पास रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने का भी मौका होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि वो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक हैं। द मिज ने इंस्टाग्राम पर जाकर अनोखे अंदाज में इसके बारे में खुद जानकारी दी। मिज अब 542 दिनों तक आईसी चैंपियन रह चुके हैं औऱ अब उनकी नजर पेड्रो मोरेल्स के 619 days.19 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
हाल ही में द मिज 8वीं बार आईसी चैंपियन बने थे। सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर है, उनसे आगे सिर्फ क्रिस जैरिको ही है, जोकि 9 बार आईसी चैंपियन बने हैं। द मिज कुछ समय के लिए बाहर थे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर जोरदार वापसी करते हुए शानदार प्रोमो दिए और रिंग के अंदर भी उनका काम पहले की तरह शानदार दिखा। द मिज 25 फरवरी को होने वाले 6 मैन एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होने वाले हैं, जिसका विजेता ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनेगा।