The Miz: WWE रॉ (Raw) में द मिज़ (The Miz) को एक बड़ी जीत मिली। आपको बता दें कि मिज़ काफी समय से हार की स्ट्रीक पर थे और अब जाकर उनकी जीत हुई। 2023 में यह पूर्व WWE चैंपियन की पहली जीत रही। आपको बता दें कि उन्होंने टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) पर एक बड़ी जीत दर्ज की।कुछ हफ्तों पहले टॉमैसो ने Raw के एक एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी करते हुए द मिज़ को कंफ्रंट किया था। इसी बीच उन्होंने मिज़ पर हमला किया था और उन्हें ओपन चैलेंज मैच में हराया था। इसके बाद से दोनों की दुश्मनी जारी है। Raw के एपिसोड में दोनों के बीच नो DQ मैच बुक किया गया था।CrispyWrestling@CrispyWrestleThe Miz beats Ciampa thanks to help from Bronson Reed!! Nowwwww we wait for Johnny Wrestling.... #WWERaw40735The Miz beats Ciampa thanks to help from Bronson Reed!! Nowwwww we wait for Johnny Wrestling.... #WWERaw https://t.co/RqIwLWS2kaउन्होंने इस शर्त का बढ़िया तरह से फायदा उठाया। मैच में चैम्पा और मिज़ ने स्टील चेयर, टेबल और ट्रैश कैन के ढक्कन का इस्तेमाल किया। दोनों ही स्टार्स के बीच यह मैच काफी मनोरजंक साबित हुआ। अंत में चैम्पा ने टॉप रोप से द मिज़ को टेबल पर पटक दिया और पिन किया। लगा कि टॉमैसो की जीत देखने को मिलेगी।ब्रॉन्सन रीड ने अचानक आकर चैम्पा को रिंग के बाहर खींचा। उन्होंने चैम्पा पर अटैक किया और फिर उन्हें सुनामी मूव दिया। नो DQ नियम होने के कारण रेफरी कुछ नहीं कर पाए। रीड ऐसा करके भाग गए और द मिज़ ने चैम्पा को पिन करके चीटिंग से बड़ी जीत दर्ज की। वो इस के साथ अपनी 201 दिनों की हार की स्ट्रीक को तोड़ने में सफल रहे।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraThe Miz’s losing streak is over. #WWERaw2879139The Miz’s losing streak is over. #WWERaw https://t.co/shfgLH0dTQWWE दिग्गज The Miz ने Raw से पहले अपना आखिरी मैच कब जीता था?द मिज़ ने अपना आखिरी मैच 19 दिसंबर 2022 को WWE Raw में जीता था। दरअसल, उनका डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस लैडर मैच में मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड की मदद से जीत हासिल की थी। इसके बाद से द मिज़ की हार का सिलसिला जारी था। खैर, अब उम्मीद है कि मिज़ एक बार फिर से पहले की तरह तगड़ा मोमेंटम हासिल करने में सफल रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।