7 बार के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ से ही छुट्टी पर चले गई थे। उनके छुट्टी पर जाने के पीछे की वजह थी कि वो WWE स्टूडियो की फिल्म मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त थे। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में उन्होंने रोमन रेंस के हाथों हार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को गंवाया। इस हफ्ते की रॉ में एलान किया गया है कि द मिज़ अगले हफ्ते होने वाले शो पर नजर आएंगे। अब द मिज़ लंबी छुट्टी के बाद वापिस आ रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि उनकी नजरें रोमन रेंस और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर टिक गई है। द मिज़ ने ट्विटर पर एक मैसेज के जरिए कहा कि आप लोग काफी कुछ सह चुके हैं। अब रियल आदमी, रियल चैंपियन और रियल सुपरस्टार के लौटने का टाइम आ गया है। अगले हफ्ते द मिज़ रॉ में होंगे। ए लिस्टर मिज़ की बातों से लगता है कि वो रोमन रेंस को लेकर ताना मार रहे थे और अब उऩका ध्यान वापसी पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर टिका होगा।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद से रोमन रेंस कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। इस हफ्ते रोमन रेंस ने समोआ जो को हराकर टाइटल बचाया था। इससे पहले वो इलायस और सिजेरो के खिलाफ टाइटल बचा चकुे हैं। रोमन रेंस के पास रॉयल रम्बल पीपीवी के लिए कोई विरोधी भी नहीं है, ऐसे में द मिज़ वापसी कर चैंपियनशिप की मांग कर सकते हैं। द मिज़ पिछले कुछ सालों से WWE के सबसे खास हील बने हुए हैं। हाल ही में फेमस मैगज़ीन रोलिंग स्टोन ने उन्हें साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ रैसलर चुना है।