WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए कंपनी ने तैयारियां कर ली है। कंपनी ने ढेर सारे पुराने रैसलरों को शो में आने का निमंत्रण दिया है और उनके नामों का एलान भी हो गया है। जहां रैसलिंग फैंस को 2 जगह से होने वाली रॉ में लैजेंड्स देखने को मिलेंगे, वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस का सामना द मिज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए होगा। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ रॉ की 25वीं सालगिरह को प्रमोट करने के लिए PIX11 चैनल पर नजर आए। बातचीत के दौरान द मिज़ ने अपनी तारीफ की और कहा कि वो फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने जा रहे हैं। द मिज़ ने कहा, "इस मंडे मेरा सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हमारे सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस से होगा। ये मैच उस टाइटल के लिए होगा, जिसे मैंने प्रतिष्ठित बनाया। फिलहाल ये टाइटल मेरे पास नहीं है, मैंने टाइटल को लोन पर रोमन रेंस को दिया हुआ है। इस हफ्ते मैं अपने टाइटल को वापिस हासिल कर लूंगा। बार्कलेज़ सैंटर पर ये मैच रॉ का मेन इवेंट होगा, जिसमें रोमन रेंस और द मिज़ आमने-सामने होंगे।" इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के अलावा द मिज़ ने रॉ की 25वीं सालगिरह को लेकर भी बात की। द मिज़ ने कहा कि पिछले 25 सालों में रॉ को करोड़ों लोगों ने देखा है। द मिज़ के इंटरव्यू की वीडियो आप यहां देख सकते हैं। द मिज़ ने पिछले कुछ सालों में खुद को WWE के सबसे बेहतरीन हील रैसलर के रूप में साबित किया है। द मिज़ जिस भी ब्रैंड में रहे हैं, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। रैसलमेनिया में द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस का सामना जॉन सीना और निकी बैला के साथ हुआ था। इस मैच में द मिज़ को हार का सामना करना पड़ा था। सर्वाइवर सीरीज़ 2017 के बाद हुई रॉ में द मिज़ को रोमन रेंस के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा। ऐसी खबरें है कि द मिज़ जल्द ही रॉ में वापिस आएंगे और वो अपने टाइटल को वापिस पाने की कोशिश कर सकते हैं।