जब डेनियल ब्रायन ने एक साल पहले इंटरनेशनल प्रो-रैस्लिंग करियर से सन्यास लिया था तो उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे, लास्ट येयर कई महीनों बाद रॉ में ब्रायन ने वापसी की तो लोगों को लगा वो फिर से लड़ेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्होने अपने सन्यास की खबर देकर सबको हैरत में डाल दिया, खैर उस बात को काफी दिन हो गए हैं, और उसके बाद ब्रायन स्मैकडाउन के मैनेजर भी बन गए हैं। लेकिन कल रेने यंग के साथ हुए एक शो में स्टोरी कुछ ज़्यादा ही गंभीर हो गई। इस शो में डेनियल ब्रायन के साथ मिज़ और मरीस थे, और बातों-बातों में ब्रायन ने मिज़ को कायर कह दिया। इस बात से मिज़ काफी नाराज़ हो गए, और उन्होने डेनियल ब्रायन को शांत करके कहा,"तुम मुझे कायर कह रहे हो? मैं यहाँ 10 सालों से हर हफ्ते लड़ रहा हूँ, तुम नहीं। "मैं अपने फैंस से प्यार करता हूँ, मैं कभी भी चोटिल नहीं हुआ हूँ। तुमने अपने फैंस को कहा था की तुम एक साल में वापसी करके इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतोगे, लेकिन तुम भाग गए, तुम कायर हो।" इस वीडियो को देखकर कहना पड़ेगा की मिज़ सही में एक बड़े एंटरटेनर हैं, उन्होने शायद अपनी लाइफ का ये सबसे अच्छा प्रोमो दिया है। दूसरी ओर स्मैकडाउन की कहानी कुछ ज़्यादा ही पर्सनल हो रही है, और लोगों को ये भी पसंद आ रहा है।