No Mercy के बाद होने वाली रॉ में रोमन रेंस के बड़े सैगमेंट का हुआ एलान

Ankit

नो मर्सी का धमाकेदार एपिसोड खत्म हो चुका है। चैंपियनशिप मैच के साथ साथ रोमन रेंस और जॉन सीना का ऐतिहासिक मैच भी देखने को मिला। इस पूरे पीपीवी में मैच काफी दिलचस्प हुए लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान सिर्फ और सिर्फ सीना और रेंस के मुकाबले पर था। रोमन रेंस ने 16 बार के चैंपियन को पीपीवी में हराकर एक बार फिर खुद को साबित किया। वहीं सीना का मैच के बाद अलग अंदाज में रिंग को छोड़कर जाने से कयास लगाया जा रहा है कि सीना अप शायद रिटायर होने वाले हैं। हालांकि इससे पहले रोमन रेंस ने दिग्गज अंडरटेकर को हराकर रिटायर किया था। इस रोमांचक मैच में मिली सीना को हार के बाद इस पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस का हाथ बीच रिंग में ऊपर किया और स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई। हालांकि इस मैच से पहले सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि जॉन सीना इस मैच को जीत कर रोमन को करारा जवाब देंगे लेकिन फैंस को रेंस की जीत का जश्न मनाना पड़ा। अब, रोमन रेंस की इस जीत के बाद, बैकस्टेज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने कर्ट एंगल से मांग की है, कि वो मंडे नाइट रॉ में ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस को मिजटीवी पर गेस्ट के तौर पर बुलाने वाले हैं, जिसके लिए जनरल मैनजेर कर्ट ने मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि मिज अपने शो पर रोमन रेंस से जॉन सीना के खिलाफ मैच के बारे में बात-चीत करेंगे और स्टोरीलाइन को बढ़ाएंगे।

इस सैगमेंट के लिए बताया जा रहा है, WWE आने वाले पीपीवी TLC के लिए बड़ा प्लान कर रहा है। कयास लगाया गया है कि शील्ड फिर से एक टीम बनने वाली है जिसके लिए मिज टीम का सामना शील्ड की टीम से हो सकता है। शायद एक बार फिर से रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज एक साथ टीम में दिखे। खैर, अब देखना होगा कि मिज टीवी में पूर्व चैंपियन और जॉन सीना जैसे बड़े दिग्गज को हराने वाले रोमन रेंस किस तरह से उनके सवालों किस तरह जवाब देते हैं।