रिंग में हार मिलना काफी निराशाजनक होता है, हार से रैसलर उदास और टूट जाता है और जब बात मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई की हो तो शिकस्त मिलना किसी बड़ी चोट से कम नहीं होता। ऐसा ही कुछ पूर्व मनी इन द बैंक विजेता डेनियल ब्रायन के साथ हुआ। स्मैकडाउन में हार के बाद ब्रायन के चेहरे पर मायूसी साफ-साफ झलक रही थी।
दरअसल, इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और रुसेव का MITB के लिए क्वालीफाइंग मैच हुआ। इस जबरदस्त मैच में पहले से ब्रायन को जीत का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि बैकलैश में ब्रायन ने वापसी के बाद सिंगल्स मैच जीता था, हालांकि उलटफेर का दौरान स्मैकडाउन में भी दिखा और ब्रायन को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ब्रायन के दुश्मन द मिज ने ट्विटर पर मजाक बनाया। मिज ने ब्रायन के लिए रोने वाला इमोजी पोस्ट किया।
इस हार के बाद ब्रायन रिंग के एपरेन पर काफी मायूस बैठे हुए थे। ब्रायन पूरे एरिना को देख रहे थे जबकि फैंस ब्रायन के नाम का चैंट्स कर रहे थे। ब्रायन का ऐसा मायूस बैठना किसी को समझ नहीं आया। हालांकि ट्विटर एक फैन ने उनके रिटायर का कयास लगा दिया।
उम्मीद की जा रहा है कि डेनियल ब्रायन को एक बार फिर MITB में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपको बता दे कि साल 2011 में डेनियल ब्रायन ने मनी इन द बैंक को जीता था, जिसके बाद बिग शो पर ब्रीफकेस को कैश इन किया और चैंपियन बनकर तहलका मचा दिया था। खैर, इस हफ्ते ब्रायन अपनी हार के बाद इतने क्यों उदास से इसका पता नहीं चला है लेकिन ब्रायन जैसे सुपरस्टार को एक और मौका मिलना चाहिए।