AEW Revolution 2023 में हुआ ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच, चीटिंग के कारण पूर्व WWE Superstar की हुई चौंकाने वाली हार

Ujjaval
AEW Revolution का मेन इवेंट शानदार रहा
AEW Revolution का मेन इवेंट शानदार रहा

MJF vs Bryan Danielson: AEW Revolution 2023 इवेंट का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। यह इवेंट जबरदस्त रहा और कई अच्छे मैच देखने को मिले। हालांकि, मेन इवेंट मुकाबले ने मुख्य रूप से सभी फैंस का दिल जीता। दरअसल, एमजेएफ (MJF) और ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) के बीच आयरनमैन मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले का अंत विवादित रहा और इसे फिर शुरू कराया गया। अंत में MJF का पलड़ा भारी रहा।

MJF और ब्रायन डेनियलसन के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी और आखिर उन्हें AEW Revolution 2023 के मेन इवेंट में ऐतिहासिक 60 मिनट आयरनमैन मुकाबले में आमने-सामने आने का मौका मिला। इस मैच में ज्यादा फॉल्स करने वाले स्टार को जीत मिलती। इस मुकाबले में MJF अपने वर्ल्ड टाइटल को पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे।

MJF is busted open bad! #AEWRevolution #AEW https://t.co/B1ryqAY0Zp

दोनों ही स्टार्स का मैच शानदार रहा और उन्होंने शुरुआत से प्रभावित किया। पहला फॉल डेनियलसन के नाम रहा। उन्होंने रनिंग नी लगाकर MJF को पिन करके बढ़त हासिल कर ली थी। बाद में MJF ने चीटिंग की और दिग्गज पर लो-ब्लो लगा दिया। उन्होंने इसके बाद लगातार दो बार उन्हें पिन कर दिया और उनके पास 2-1 की बढ़त आ गई। मैच के बाद वो लहूलुहान भी हो गए थे।

दोनों के खाते में DQ के कारण एक-एक फॉल और बढ़ गया। मैच 3-2 की बढ़त के साथ MJF के पक्ष में था लेकिन ब्रायन ने MJF को अपने सबमिशन में लॉक कर लिया। इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। चैंपियन और चैलेंजर दोनों ही 3-3 फॉल्स के साथ बराबरी पर आ गए। अंत तक वो बराबरी पर ही रहे और MJF ने ब्रायन के सबमिशन पर हार नहीं मानी। इसी कारण मैच ड्रॉ हो गया और कोई नतीजा नहीं निकला। फैंस इससे निराश नज़र आए।

WE'RE GOING OVERTIME!! #AEWRevolution #AEW https://t.co/vaUdELD6H1

AEW Revolution 2023 में विवादित अंत के बाद मैच फिर शुरू किया गया

मेडिकल स्टाफ ने आकर MJF को ऑक्सीजन दी और फिर टोनी शैवोनी ने आकर अनाउंसर और रेफरी को बताया कि कंपनी के मालिक टोनी खान ने मैच को फिर शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जो भी सुपरस्टार सडन डेथ रूल के साथ अगला फॉल हासिल करेगा, उसे जीत मिलेगी। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच फिर शुरू हुआ और अंतिम क्षणों में MJF ने ब्रायन पर ऑक्सीजन सिलेंडर से हमला किया। बाद में रिंग में दिग्गज को अपने सबमिशन में फंसाया। इसपर उन्होंने टैपआउट किया और आखिर MJF जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन रखने में सफल रहे। पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन की हार होना शॉकिंग रहा।

The closing shot of #AEWRevolution.The Devil sits on his throne. 👑#AEW https://t.co/Cv9MTH8kMq

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment