केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट की मुताबिक, रैसलमेनिया 34 में MMA की फोर हॉर्सविमेन (रोंडा राउज़ी, शायना बैज़लर, मरीना शफीर, जैसमिन ड्यूक) मैच लड़ती हुई नजर आ सकती हैं। अगर अफवाहों पर यकीन करें, तो ये मैच MMA की फोर हॉर्सविमेन और WWE की फोर हॉर्सविमेन (शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बेली) के बीच हो सकता है। हमने आपको हाल ही में बताया था कि रोंडा राउज़ी रैसलिंग की ट्रेनिंग कर रही हैं। उनको ट्रेनिंग देने का काम कोई और नहीं बल्कि पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया कर रही हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि रोंडा राउज़ी अपने WWE डेब्यू को लेकर तैयारी करने में जोर-शोर से लग गई हैं। MMA की फोर हॉर्सविमेन का WWE की फोर हॉर्सविमेन के साथ मैच रैसलमेनिया में चार चांद लगा देगा। भले ही शायना बैजलर के अलावा किसी भी MMA फाइटर को रिंग में लड़ना का अनुभव नहीं हो, लेकिन बेली, शार्लेट, बैकी और साशा की मदद से मैच को जबरदस्त बनाया जा सकता है। ये MMA के साथ साथ WWE फैंस के लिए एक बेहद खास पल होगा। ये चारों सुपरस्टार हाल ही में हुए 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के दौरान नजर आईं थीं। तब उनकी शार्लेट, बैकी और बेली के साथ झड़प हुई थी। तब से माना जा रहा है कि इन सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा। इस फेमस रैसलमेनिया मैच को लेकर एंगल की शुरुआत अगले साल की जा सकती है। खास बात ये है कि चारों ही MMA हॉर्सविमेन WWE की बड़ी फैन हैं। रोंडा राउज़ी को इससे पहले रैसलमेनिया 31 में भी नजर आ चुकी हैं। जहां उन्होंने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ द रॉक की मदद की थी और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन को रिंग में पटका था। शायना बैजलर 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें कायरी सेन के हाथों खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।