शनिवार को इंग्लैंड के बोल्टन में हुए FCC19 के इवेंट में जोनो मियर्स का सामना हुआ एरॉन जोंस से। हालांकि इस मैच में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली और वो थी कि जोनो ने उस मैच को जीतने के लिए जिस मूव का इस्तेमाल किया, वो किसी और का नहीं बल्कि WWE लैजेंड क्रिस जैरिको का था।
उन्होंने अपने विरोधी को वॉल्स ऑफ जैरिको देकर हराया। उस पल की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैंस उसे नीचे देख सकते हैं:
जोनो मियर्स जोकि मैच के बाद हुए इंटरव्यू में बोस्टन क्लब (वॉल्स ऑफ जैरिको का असली नाम) का इस्तेमाल करने के बारे में उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल हों। क्या वॉल्स ऑफ जैरिको का इस्तेमाल होने के बाद अब MMA में और भी ज्यादा प्रोफेशनल रैसलिंग मूव्स को देखने को मिलने वाले हैं? हालांकि फैंस को बता दें कि WWE रैसलर्स भी MMA मूव्स का इस्तेमाल किया जाता है।Hahah see the #WallsOfJericho really works! https://t.co/qJpJLn0lMz
— Chris Jericho (@IAmJericho) September 30, 2017
Published 01 Oct 2017, 17:48 IST