सीएम पंक का फिनिशिंग मूव GTS है, इस बारे में उनके फैंस को आइडिया है। लेकिन सीएम पंक से पहले एक जापानी सुपरस्टार कैन्टा (अब हीडियो इटामी) इसे फेमस करने में सबसे आगे रहे हैं। अपने काम की वजह से उन्हें GTS फिनिशिंग मूव्स को फेमस बना दिया। पंक पहले इस बारे में कह चुके हैं कि उन्होंने कैंटा के फिनिशिंग मूव को कॉपी किया है। लेकिन कभी न कभी इस मूव के बारे में बात हो ही जाती है। हीडियो इटामी अब WWE के सुपरस्टार हैं और वो जल्द ही WWE 205 लाइव में नजर आएंगे। पंक को लेकर MMA फाइटर कोल्बी कोविंग्टन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पंक पर GTS फिनिशिंग मूव को चुराने का आरोप लगाया और उसके साथ ही UFC डैब्यू पर मिली हार को लेकर भी तंज कसा। अमेरिकी MMA फाइटर कोल्बी ने ट्विटर पर सीएम पंक के बारे में लिखा, "कॉपी करने की बात वाले सीएम पंक तुमने कभी GTS मूव चुराने के लिए कैन्टा को कुछ कहा? तुम अपनी UFC फाइट में भी कामयाब नहीं हो पाए।" कोल्बी फिलहाल UFC फाइटर हैं और वो वैल्टरवेट डिवीजन में तीसरी रैंकिंग के फाइटर हैं।
पंक, कोल्बी के इन आरोपों का किस तरह से जवाब देते हैं, इसका इंतजार करना होगा। अपनी पहली UFC फाइट में ही हारने वाले सीएम पंक की दूसरी फाइट कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दुनिया भर के फैंस उन्हें UFC से ज्यादा WWE रिंग में देखना चाहते हैं। सीएम पंक को WWE से गए हुए करीब 4 साल हो गए हैं, लेकिन फैंस और बाकी लोग उन्हें भुला ही नहीं पाते हैं। फैंस आजतक सीएम पंक के नाम के चैंट्स करते रहते हैं। यहां तक कि भारत में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान ही कई बार फैंस ने सीएम पंक नाम के चैंट्स किए।