रोमन रेंस अभी भी वो एक ऐसे सुपरस्टार है, जोकि WWE को आगे लेकर जाए। WWE अभी भी उनके ऊपर इन्वेस्ट कर सकती है और वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के बाद भी, उनके ऊपर विश्वास किया जा सकता हैं। जब रेंस वापस आएंगे, तो WWE की तरफ से उन्हें जबर्दस्त पुश मिलेगा और उन्हें आगे के फेस के तौर पर पेश किया जाएगा और उन्हें रॉ में ही रखा जाएगा। रेंस रॉ के चैम्पियन भी बन सकते हैं और जो उन्हें हीट मिलेगी, उससे वो रोस्टर में सबसे अच्छे विलन चैम्पियन भी साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor