इस समय एक अच्छा बेबीफेस ढूंढना काफी मुश्किल हैं। जितना मर्ज़ी WWE किसी एक सुपरस्टार को पुश करले, अंत में उन्हें मात खानी पड़ती हैं। हालांकि ज़ेन की कहानी थोड़ी अलग है। उन्हें नापसंद करना काफी मुश्किल है और उसका सारा क्रेडिट जाता है, उनकी काबिलियत को। ज़ेन को एक अंडरडॉग की तरह इस्तेमाल किया जाता है और जब से उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया और यह उम्मीद की जा रही कि WWE उन्हें डेनियल ब्रायन की तरह रॉ के बेबी फेस के तौर पर पुश करेगा।
Edited by Staff Editor