एलिमिनेशन चैंबर के किकऑफ शो में मोजो राउली का मैच हुआ कर्ट हॉकिंस के साथ, इस मैच में मोजो राउली ने कर्ट हॉकिंस को मात दी, मैच के बाद WWE को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में मोजो राउली ने जीत के ऊपर खुशी जताई। राउली ने कहा, "यह जीत मेरे लिए काफी अहम हैं। इतने बड़े पीपीवी के किक ऑफ शो का हिस्सा बनना बड़ी बात थी और इसमें जीत हासिल करना मेरे लिए बहुत बड़ी चीज हैं। यह जीत मेरे लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि आज मैंने अपने पिता को 14 महीने बाद देखा है और उनके सामने जीत हासिल करना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा था। यह मेरा समय हैं।" आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले मौजों राउली और उनके पार्टनर जैक रायडर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे , लेकिन उसी रात रायडर के चोटिल होने के बाद मौजो राउली को सिंगल ही आगे बढना पड़ा। इस जीत के बाद मौजों राउली आगे भी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE की क्रिएटिव टीम उन्हें रैसमेनिया 33 को देखते हुए किस तरह बुक करती हैं। वो आईसी चैंपियनशिप के लिए भी अपना दावा ठोक सकते हैं।