WWE ने ऐलान किया है कि मोजो राउली और कर्ट हॉकिंस का मैच होने वाला है जो पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर के प्री-शो में होगा। इस पूरे मैच की जानकारी wrestinginc दी। स्मैकडाउन साल 2017 का पहला पीपीवी करने जा रहा है जिसका नाम एलिमिनेशन चैंबर है।
अभी तक कुल 8 मैचों का एलान कर दिया है जो इस पीपीवी में होने वाले है। इस इवेंट में 6 मैन चैंपियनशिप मैच होने वाला है जो एक स्टील केज में होगा।
WWE ने हाल ही अपनी एक्सक्लूसिव बैकस्टेज फुटेज में दिखाया की कैसे राउली और हॉकिंस के बीच तय किया है। हालांकि इन दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
चलिए आपको बताते है कि एलिमिनेशन चैंबर में कौन-कौन से मैच होने वाले है।
किक ऑफ मैच-
कर्ट हॉकिंस vs मोजो राउली
एलिमिनेशन चैंबर मैच (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
द मिज vs ब्रे वायट vs एजे स्टाइल्स vs बैरन कॉर्बिन vs डीन एम्ब्रोज vs जॉन सीना
टैग टीम टर्मोइल फॉर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल
द एस्सेंशन vs हीथ स्टेलर & रायनो, vs द वॉडविलयन vs ब्राजेंगो vs द उसोज vs द अमेरिकन अल्फा
स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच
नोआमी vs एलेक्सा ब्लिस
2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच
कलिस्टो और अपोलो क्रूज vs डॉल्फ जिगलर
रैंडी ऑर्टन vs ल्यूक हार्पर
नटालिया vs निकी बेला
बैकी लिंच vs मिकी जेम्स
रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में हुए रॉयल रंबल को जीता है और रैसलमेनिया में सीधे चैंपियनशिप के लिए दावेदार बने है। वहीं देखना होगा कि जॉन सीना जो एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल डिफेंड कर रहे है उनके साथ होता है या फिर कोई और विरोधी मिलता है।
वहीं एलिमिनेशन चैंबर काफी अहम है क्योंकि इसके बाद से रैसलमेनिया की तस्वीर साफ हो जाएगी क्योंकि इस इवेंट के बाद स्मैकडाउन के सुपरस्टार पर काम किया जाएगा।
वहीं रॉयल रंबल के बाद कई सवाल सामने आ रहे है कि रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में किसके खिलाफ लड़ने वाले है अफवाहें ये भी है कि ब्रे वायट चैंपियन बनेंगे और ग्रैंड स्टेज पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ने वाले है। हालांकि इन सब सवालों के जवाब फैंस को इस रविवार होने वाले एेलिमिनेशन चैंबर के बाद खुद मिल जाएगा।
Published 11 Feb 2017, 16:49 IST