5 बड़े पल जिन्होंने पेज के WWE करियर को बदलकर रख दिया

IT

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक पेज का इन रिंग करियर लगभग खत्म हो गया है। अगर यह सच साबित होता है और कुछ हफ्तों के भीतर WWE इसकी अधिकारिक घोषणा कर देता है तो इस युवा टैलेंट को बहुत बड़ा झटका लगेगा। वे इस वक्त कंपनी के सबसे अच्छे दौर में चल रहीं थी। पेज 19 साल की उम्र से WWE के साथ बनी हुई हैं और उन्होंने अपने 6 साल के करियर में कई शानदार परफॉर्मेन्स दिए हैं। आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 मोमेंट्स की जिससे पेज को फायदा हुआ।

पहली NXT विमेंस चैंपियन

NXT में प्रदापर्ण करने के तुरंत ही साशा बैंक्स, एमा और एलिसा फॉक्स जैसी सुपरस्टार्स को हराने की वजह से पेज को दर्शको का समर्थन मिलने लगा। जून 2013 में एमा को हराकर वो पहली NXT विमेंस चैंपियन बनीं। इस दौरान उन्होंने टैमिना स्नूका और एलिसा फॉक्स को भी हराया। यह टाइटल उनके पास 274 दिन तक बना रहा।

2 बार की डीवाज़ चैंपियन

TT

मेन रोस्टर में इससे बढ़िया डेब्यू नहीं हो सकता। रैसलमेनिया 30 के एक रात बाद उन्होने रॉ पर डेब्यू किया। वो वहां उस वक्त की चैंपियन एजे ली को बधाई देने के लिए मौजूद थीं लेकिन तभी ली ने उन्हे थप्पड़ मारकर मैच के लिए उकसा दिया। पेज ने एजे को हराकर पूरे WWE यूनिवर्स को हैरत में डाल दिया और 21 साल की उम्र में डीवाज़ चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। इसके बाद से वे एजे के साथ 2014 तक भिड़ती रहीं।

#3 टीम पीसीबी और विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत

TIM

2015 में बैला ट्विन्स से पिछडने के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने एक विमेंस रेवोल्यूशन का प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने साशा बैंक्स, शार्लेट, बैकी लिंच और पेज के साथ मिलकर पीसीबी टीम बनाया। इन तीनों फैक्शन (टीम बी.ए.एड, टीम बैला और टीम पीसीबी) के बीच समरस्लैम 2015 के दौरान मुकाबला हुआ जिसमें पेज की टीम को जीत मिली। इसके बाद उन्होंने टीम को छोड़ दिया और शार्लेट के साथ प्रतिद्वंदिता में शामिल हो गईं। इस दौरान उन्होंने डीवाज़ चैंपियनशिप भी जीती लेकिन तीसरी बार इस टाइटल को जीतने में असफल रहीं।

#4 निलंबन और चोट लगने की घटनाएं

fd9d6-1515821248-800

पेज के लिए 2016 और 2017 बहुत खराब रहा और इन दो सालों ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया। गर्दन की चोट ने उनकी फिटनेस पर काफी प्रभाव डाला। इसके बाद WWE की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से उन्हे निलंबन भी झेलना पड़ा। वो ऑफ रिंग कंट्रोवर्सीज से भी घिरी रहीं, इन्टरनेट पर उनकी प्राइवेट वीडियो और फोटो भी वायरल हुई और WWE ने अल्बर्टो डैल रियो के साथ उनके कुछ मुद्दे भी उजागर किए। इस वजह से कंपनी से बाहर होने के कगार पर हैं।

#5 एबसोल्यूशन

ad

2017 के अंत में पेज ने डेब्यूटेंट मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ एबसोल्यूशन टीम बनाई और साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और बेली के बीच चल रहे फेटल 4 वे मैच में उन्होंने अटैक करके बाधा उत्पन्न की । इस अटैक के कुछ हफ्ते बाद पेज ने रिंग में वापसी किया और साशा बैंक्स को हरा दिया। रॉ के न्यू ईयर एडिशन शो पर एबसोल्यूशन के सभी मेम्बेर्स ने पहला विमेंस रॉयल रम्बल मैच में भाग लेने की घोषणा कर दिया। लेखक- विनीत पुजारी, अनुवादक- तनिष्क

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications