2 बार की डीवाज़ चैंपियन
मेन रोस्टर में इससे बढ़िया डेब्यू नहीं हो सकता। रैसलमेनिया 30 के एक रात बाद उन्होने रॉ पर डेब्यू किया। वो वहां उस वक्त की चैंपियन एजे ली को बधाई देने के लिए मौजूद थीं लेकिन तभी ली ने उन्हे थप्पड़ मारकर मैच के लिए उकसा दिया। पेज ने एजे को हराकर पूरे WWE यूनिवर्स को हैरत में डाल दिया और 21 साल की उम्र में डीवाज़ चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। इसके बाद से वे एजे के साथ 2014 तक भिड़ती रहीं।
Edited by Staff Editor