#3 टीम पीसीबी और विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत
2015 में बैला ट्विन्स से पिछडने के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने एक विमेंस रेवोल्यूशन का प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने साशा बैंक्स, शार्लेट, बैकी लिंच और पेज के साथ मिलकर पीसीबी टीम बनाया। इन तीनों फैक्शन (टीम बी.ए.एड, टीम बैला और टीम पीसीबी) के बीच समरस्लैम 2015 के दौरान मुकाबला हुआ जिसमें पेज की टीम को जीत मिली। इसके बाद उन्होंने टीम को छोड़ दिया और शार्लेट के साथ प्रतिद्वंदिता में शामिल हो गईं। इस दौरान उन्होंने डीवाज़ चैंपियनशिप भी जीती लेकिन तीसरी बार इस टाइटल को जीतने में असफल रहीं।
Edited by Staff Editor