#5 एबसोल्यूशन
2017 के अंत में पेज ने डेब्यूटेंट मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ एबसोल्यूशन टीम बनाई और साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और बेली के बीच चल रहे फेटल 4 वे मैच में उन्होंने अटैक करके बाधा उत्पन्न की । इस अटैक के कुछ हफ्ते बाद पेज ने रिंग में वापसी किया और साशा बैंक्स को हरा दिया। रॉ के न्यू ईयर एडिशन शो पर एबसोल्यूशन के सभी मेम्बेर्स ने पहला विमेंस रॉयल रम्बल मैच में भाग लेने की घोषणा कर दिया। लेखक- विनीत पुजारी, अनुवादक- तनिष्क
Edited by Staff Editor