रॉ की 25वीं सालगिरह पर हुए एतिहासिक एपिसोड को काफी हाइप मिला और शो की व्यूवरशिप में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस हफ्ते की रॉ को कुल मिलाकर 4.530 मिलियन व्यूवर्स मिले और पिछले हफ्ते मिले 3.25 मिलियन की तुलना में इस बार 1.28 मिलियन व्यूवर्स का उछाल देखने को मिला। रॉ की शुरूआत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने विंस और शेन मैकमैहन को स्टनर देकर की। इसके बाद द अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार नजर आए। डी जनरेशन एक्स और बैलर क्लब ने फैंस को टू स्वीट मोमेंट दिया। इसके अलावा द मिज ने रोमन रेंस को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ShowBuzz Daily की रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटे 22 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड की रेटिंग इस प्रकार रही: पहले घंटा : 4. 803 मिलियन दूसरा घंटा : 4. 641 मिलियन तीसरा घंटा : 4.147 मिलियन काफी समय बाद ऐसा हुआ, जब रॉ ने केबल पर मंडे नाइट फुटबॉल को डोमिनेट किया हो। इसके अलावा अप्रैल 2016 के बाद पहली बार रॉ को 4 मिलियन व्यूवर्स मिले। उस दौरान 4.093 मिलियन व्यूवर्स मिले थे। व्यूवरशिप में इजाफा होने के बावजूद भी फैंस इस शो बिल्कुल भी खुश नहीं थे, क्योंकि शो में एक्शन की कमी थी। इसके अलावा रॉ में रॉक, ऐज, लीटा समेत कई लैजेंड्स को मिस किया गया। मैनहैटन सैंटर में हुए शो ने फैंस को काफी निराश किया, जिसके लिए फैंस ने पैसे खर्च किए थे। मैनहैटन सैंटर में 205 लाइव डार्क मैच, ब्रे वायट vs मैट हार्डी और द क्लब vs द रिवाइवल के बीच मैच ही देखने को मिले। अगले हफ्ते की रॉ रॉयल रंबल के बाद होने वाली पहला एपिसोड होगा और उसमें व्यूवरशिप में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। वैसे तो पीपीवी के बाद होने वाले रॉ के एपिसोड को व्यूवरशिप में इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन इस एपिसोड में जितना उछाल देखने को मिला है, उसको देखते हुए रॉ की रेटिंग में गिरावट का अनुमान हर कोई लगा सकता है।