WWE RAW प्रीव्यू: 10 अक्टूबर, 2016

20161003_raw_s_sashavictory1-4b304688659a0d052103d22953b279cb-1476090114-800

नो मर्सी के बाद अब WWE का पूरा ध्यान रॉ के पे-पर-व्यू हेल इन ए सेल पर होगा। रविवार को WWE ने इस पे-पर-व्यू में दो और नए मैच जोड़े। यूनिवर्सल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस का सामना केविन ओवन्स से होगा, वहीँ नई विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स खिताबी मुकाबले में शार्लेट से लड़ेंगी। साथ ही ये भी अफवाह आ रही है कि विंस मैकमैन रॉ की मौजूदा हालत से खुश नहीं हैं और ऐसे में इस हफ्ते कुछ बड़ी घोषणा होने की भी सम्भावना है। आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या हो सकता है: # विमेंस चैंपियनशिप पिछले हफ्ते मेन इवेंट में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच खेला गया और साशा बैंक्स ने दूसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया। इससे पहले चोटिल होने के कारण बैंक्स को अपना ख़िताब गंवाना पड़ा था। अब जबकि वो ठीक हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि टाइटल उनके पास ज्यादा दिनों तक रहे। अब हेल इन ए सेल में उनके ऊपर शार्लेट के खिलाफ अपने टाइटल को बचाने की जिम्मेदारी होगी। # क्रूजरवेट डिवीज़न brian-kendrick...-1476090472-800 अभी रॉ के लिए ये डिवीज़न नया ही है और इसमें काफी कुछ करने की जरूरत है। इस डिवीज़न में सिर्फ ब्रायन केंड्रिक ही जाने-पहचाने हैं और उनका किरदार फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव वाला है। टीजे पर्किंस के साथ उनकी मौजूदा लड़ाई इस डिवीज़न के लिए अच्छी चीज़ है। अब देखना है कि इस हफ्ते WWE इस डिवीज़न में क्या नया करती है? # ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ कौन? braun-strowman-620x350-1476090524-800 ब्रॉन स्ट्रोमन पिछले कुछ समय से कमज़ोर रेसलरों से ही लड़ रहे हैं। कुछ ही मिनट के अंदर स्ट्रोमन अपने मैच जीत रहे हैं। पिछले हफ्ते स्ट्रोमन ने मिक फोली से बेहतर विरोधी की मांग की है और इस हफ्ते शायद उन्हें कोई मजबूत विरोधी मिले। ऐसी उम्मीद थी कि ल्युक हार्पर उनके खिलाफ आ सकते हैं लेकिन अब जबकि नो मर्सी में ब्रे वायट का साथ देने हार्पर आ गये तो क्या स्ट्रोमन के खिलाफ फोली किसी बड़े सुपरस्टार को उतरेंगे। हो सकता है कि गोल्डबर्ग की वापसी हो और उन्हें स्ट्रोमन के खिलाफ उतारा जाये। # क्या सैथ रॉलिंस बुरी तरह चोटिल हैं? 20160711_raw_video_rollinsreport-4e3962edd61e83e0ee42edca65233d01-1476090352-800 हेल इन ए सेल में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल टाइटल के लिए केविन ओवन्स से होगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रॉलिंस पूरी तरह से ठीक हैं। रॉ में रॉलिंस को अभी रिंग में कम ही लड़ते हुए देखा जा रहा है और WWE उन्हें बचा रहा है। रॉलिंस के चोटिल होने के कारण WWE को झटका लग सकता है। अब बस ये उम्मीद की जा सकती है कि हेल इन ए सेल तक रॉलिंस ठीक हो जाएँ और केविन ओवन्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन चलती रहे। # द जेरिको शो chris-jericho-unveils-the-list-of-jericho-raw-sept.-19-2016-1476090418-800 हर हफ्ते क्रिस जेरिको अपनी मौजूदगी WWE और उसके फैन्स को करवाते रहते हैं। इसके अलावा केविन ओवन्स के साथ उनके सेगमेंट काफी बढ़िया रहे हैं। रॉलिंस के चोटिल होने के कारण WWE केविन ओवन्स और जेरिको को साथ लाकर भरपाई करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब देखना है कि हेल इन ए सेल के बाद जेरिको के लिए WWE कौन सा नया स्टोरीलाइन लेकर आती है?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications