Ad
ब्रॉन स्ट्रोमन पिछले कुछ समय से कमज़ोर रेसलरों से ही लड़ रहे हैं। कुछ ही मिनट के अंदर स्ट्रोमन अपने मैच जीत रहे हैं। पिछले हफ्ते स्ट्रोमन ने मिक फोली से बेहतर विरोधी की मांग की है और इस हफ्ते शायद उन्हें कोई मजबूत विरोधी मिले। ऐसी उम्मीद थी कि ल्युक हार्पर उनके खिलाफ आ सकते हैं लेकिन अब जबकि नो मर्सी में ब्रे वायट का साथ देने हार्पर आ गये तो क्या स्ट्रोमन के खिलाफ फोली किसी बड़े सुपरस्टार को उतरेंगे। हो सकता है कि गोल्डबर्ग की वापसी हो और उन्हें स्ट्रोमन के खिलाफ उतारा जाये।
Edited by Staff Editor