Ad
हेल इन ए सेल में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल टाइटल के लिए केविन ओवन्स से होगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रॉलिंस पूरी तरह से ठीक हैं। रॉ में रॉलिंस को अभी रिंग में कम ही लड़ते हुए देखा जा रहा है और WWE उन्हें बचा रहा है। रॉलिंस के चोटिल होने के कारण WWE को झटका लग सकता है। अब बस ये उम्मीद की जा सकती है कि हेल इन ए सेल तक रॉलिंस ठीक हो जाएँ और केविन ओवन्स के साथ उनकी स्टोरीलाइन चलती रहे।
Edited by Staff Editor