Ad
हर हफ्ते क्रिस जेरिको अपनी मौजूदगी WWE और उसके फैन्स को करवाते रहते हैं। इसके अलावा केविन ओवन्स के साथ उनके सेगमेंट काफी बढ़िया रहे हैं। रॉलिंस के चोटिल होने के कारण WWE केविन ओवन्स और जेरिको को साथ लाकर भरपाई करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब देखना है कि हेल इन ए सेल के बाद जेरिको के लिए WWE कौन सा नया स्टोरीलाइन लेकर आती है?
Edited by Staff Editor