सर्वाइवर सीरीज के कारण WWE ब्रैंड स्पलिट में भी कुछ नया देखने को मिल रहा है। हालांकि उससे पहले मंडे नाइट रॉ में हैल इन ए सैल का बिल्ड अप होगा।
हैल इन ए सैल बहुत वजहों से इस साल खास है, खासकर इस बार WWE की हिस्ट्री में पहली बार हमें विमेन्स हैल इन ए सैल में लड़ती नज़र आएंगी। पिछले कुछ समय से मंडे नाइट रॉ का सारा ध्यान पे-पर-व्यू को बिल्ड करने में ही रहा है।
पिछले हफ्ते रॉ में बहुत कुछ हुआ और इस हफ्ते भी मंडे नाइट रॉ से काफी उम्मीदे है। तो आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर।
1- सर्वाइवर सीरीज के चैलेंज का जवाब
स्मैकडाउन लाइव में पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन को सर्वाइवर सीरीज में तीन ट्रेडिश्नल मैच का चैलेंज दे दिया।
तीन मैचों में से एक में 5 पुरुष सुपरस्टार्स दोनों टीमों का हिस्सा होंगे, दूसरे में 5 विमेन्स सुपरस्टार्स दोनों टीमों में और तीसरे में 5 टैग टीम दोनों टीमों में।
इस चैलेंज ने ब्रैंड स्पलिट को एक नया मुकाम दिया है और फैंस भी यह देखना चाहेंगे कि फोली और स्टेफनी इस चैलेंज के लिए तैयार जो जाते है, या अपनी ही कोई शर्त रख देते है। इसके अलावा हमें उन मैच के लिए क्वालिफ़ाइंग मैच भी देखने को मिल सकते है।
2- हैल इन ए सैल में और मैच
हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू वैसे ही इस समय चर्चा में है। WWE ने पे-पर-व्यू के लिए पहले ही कुछ बड़े मैच बुक कर दिए है और उनमें से तीन मैच हैल इन ए सैल के अंदर होंगे।
चैंपियनशिप मैच तो देखने लायक है ही, उसके साथ ही हमें कुछ और मैच भी बुक हो सकते है। रॉ के मिड कार्ड में कुछ अच्छी कहानियाँ चल रही है और क्या पता उन्हें पे-पर-व्यू में जगह मिल सकती है। टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजवेट चैंपियनशिप को भी हैल इन ए सैल में जगह मिल सकती है, बाकी तो इस हफ्ते की रॉ में देखने को मिल सकते है।
3- ऐतिहासिक मैच का बिल्ड अप
जैसे की हमने पहले बताया कि हैल इन ए सैल के अंदर साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच एक ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा। इससे पहले भी शार्लेट और साशा एक दूसरे से लड़ चुकी है, लेकिन इस बार यह मैच इतिहास रचने वाला है, तो इसका बिल्ड अप भी उसी तरह का होना चाहिए।
पिछले हफ्ते हमें यूनाइटिड स्टेट्स चैंपियनशिप और विमेन्स चैंपियनशिप को साथ में लाकर एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला।
इस स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए यह काफी अच्छा मूव था और फैंस इस हफ्ते भी वैसा ही कुछ चाहेंगे। WWE के ऊपर इस मैच को बड़ा और रोमांचक बनाने का दबाव होगा।
4- रुसेव को मौका मिलेगा
जब से रोमन रेंस और रुसेव एक साथ कहानी में आए है, तब से ही रुसेव ही पिटाई खा रहे है। वो इस रोस्टर के सबसे ग्रेट हील में से है, लेकिन अगर पिछले कुछ सेगमेंट पर नज़र डाले, तो WWE ने रेंस को ज्यादा मजबूत दिखाया है।
उन्होंने पहले रुसेव को चेयर से मारा, उसके बाद पिछले हफ्ते उनके चैलेंज को स्वीकार करकर, उन्होंने साशा बैंक्स के साथ मिलकर उनको हराया।
रुसेव और रेंस जल्द ही हैल इन ए सैल के अंदर लड़ते नज़र आएंगे और रुसेव को तब तक मजबूत बुकिंग ना देने से WWE गलती करेगा। उन्होंने इस मैच से पहले उपर लाना होगा, जिससे इस कहानी में और मज़ा आए।
5- गोल्डबर्ग की वापसी
अगर आपको किसी एक कारण के लिए इस हफ्ते की रॉ देखनी है, तो वो है बिल गोल्डबर्ग की वापसी जोकि एक दशक से भी लंबे समय के बाद रॉ में पॉल हेमन को जवाब देने आएंगे।
हम सब जानते है कि यह सब किस जगह जा रहा है और गोल्डबर्ग के रॉ में आने से सबको कितना मज़ा आने वाला है।
पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन के आने से रॉ की रेटिंग्स को भी मजबूती मिलेगी और वो ब्रॉक लैसनर को भी एक बड़ा संदेश देना चाहेंगे। गोल्डबर्ग के आने से रॉ का शो देखने वाला होगा। इस बात की खबर सामने आ रही है कि WWE उन्हें हील की तरह पेश करेगी, इसके पीछे के कारण कनाडा के फैंस उनके खिलाफ रहते है। गोल्डबर्ग ने इसी हील किरदार से ब्रेट हार्ट का करियर खत्म किया था।
लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता