Ad
जब से रोमन रेंस और रुसेव एक साथ कहानी में आए है, तब से ही रुसेव ही पिटाई खा रहे है। वो इस रोस्टर के सबसे ग्रेट हील में से है, लेकिन अगर पिछले कुछ सेगमेंट पर नज़र डाले, तो WWE ने रेंस को ज्यादा मजबूत दिखाया है। उन्होंने पहले रुसेव को चेयर से मारा, उसके बाद पिछले हफ्ते उनके चैलेंज को स्वीकार करकर, उन्होंने साशा बैंक्स के साथ मिलकर उनको हराया। रुसेव और रेंस जल्द ही हैल इन ए सैल के अंदर लड़ते नज़र आएंगे और रुसेव को तब तक मजबूत बुकिंग ना देने से WWE गलती करेगा। उन्होंने इस मैच से पहले उपर लाना होगा, जिससे इस कहानी में और मज़ा आए।
Edited by Staff Editor