Ad
अगर आपको किसी एक कारण के लिए इस हफ्ते की रॉ देखनी है, तो वो है बिल गोल्डबर्ग की वापसी जोकि एक दशक से भी लंबे समय के बाद रॉ में पॉल हेमन को जवाब देने आएंगे। हम सब जानते है कि यह सब किस जगह जा रहा है और गोल्डबर्ग के रॉ में आने से सबको कितना मज़ा आने वाला है। पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन के आने से रॉ की रेटिंग्स को भी मजबूती मिलेगी और वो ब्रॉक लैसनर को भी एक बड़ा संदेश देना चाहेंगे। गोल्डबर्ग के आने से रॉ का शो देखने वाला होगा। इस बात की खबर सामने आ रही है कि WWE उन्हें हील की तरह पेश करेगी, इसके पीछे के कारण कनाडा के फैंस उनके खिलाफ रहते है। गोल्डबर्ग ने इसी हील किरदार से ब्रेट हार्ट का करियर खत्म किया था। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor