सर्वाइवर सीरीज आखिरकार खत्म हो गया है और WWE ने अपने अगले पे-पर-व्यू की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते रॉ में कई बातों ने सबका ध्यान खीचा, तो इस हफ्ते भी शो से काफी उम्मीदें है। कई चैंपियनशिप दाव पर होंगी, तो कुछ स्टोरीलाइन का खत्म होना अभी बाकी है और भी बहुत कुछ है, जिसकी वजह से रॉ का यह हफ्ता काफी खास होने वाला है। इस लिस्ट में रॉ में होने वाली उन्हीं बातों पर नज़र डालेंगे। # रिकॉर्ड तोड़ने के करीब न्यू डे लंबे समय के लिए टैग टीम चैम्पियन बनने के काफी करीब है, लेकिन WWE उनके लिए राह आसान बनाने की जगह उनके सामने कई चुनौती पेश करने वाली है। इस हफ्ते न्यू डे के सामने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज की जोड़ी होगी। हमें एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। WWE अगर सभी को चौंकने का मन बना रही है, तो वो द क्लब को यहा चैम्पियन बना सकती है। लेकिन यह मैच रॉ में हो रहा है, तो ऐसा कुछ होने के चांस बहुत कम है। # सिन कारा का मास्क क्रिस जेरिको ने पिछले हफ्ते सिन कारा का मास्क पहन कर रिंग साइड पर आकर सबको चौंका दिया था। उस मास्क की वजह से केविन ओवंस आसानी से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफ़ेंड करने में कामयाब हो गए थे। यह पहला मौका नहीं था, जब जेरिको की वजह से रॉलिंस को टाइटल मैच हारना पड़ा। इस मौके पर रॉलिंस और जेरिको की फिउड़ शुरू हो सकती है और ओवंस को कोई नया चैलेंजर मिले। अफवाह के अनुसार रोमन रेंस और केविन ओवंस आमने सामने आ सकते है, इसके बारे में पता तो इस हफ्ते रॉ में ही पड़ेगा। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो फैंस का रिएक्शन देखने लायक होगा। # 205 लाइव को हाइप करना WWE इस हफ्ते 205 लाइव के साथ एक बड़ा कदम उठा सकती है। इस शो की मदद से क्रूजवेट डिवीजन की मदद की जा सकती है, जोकि इतना सफल नहीं हो पा रहा है। 205 लाइव में सबसे पहले मेन इवेंट में रिक स्वान और ब्राइन केंड्रिक आमने सामने होंगे और WWE इस हफ्ते इस मैच को बिल्ड अप करना चाहेगी। स्वान ने पिछले हफ्ते रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज कर इस क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए मैच में जगह बनाई। नए शो से पहले क्रूजवेट के लिए रॉ आखिरी मौका होगा और वो इसे बड़ा बनाना चाहेंगे। WWE केंड्रिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। # पीजी से बाहर आना पिछले हफ्ते रॉ में एंजो अमोरे और लाना के बीच एक दिलचस्प सेगमेंट देखने को मिल था। एंजो लॉकर रूम में बिना कपड़ों के घूम रहे थे और ऐसा करकर उन्होंने सबको हैरान किया। WWE को आने वाले समय में ऐसी बातों पर गौर देना होगा। एंजो अमोरे और लाना के बीच हुए सेगमेंट की वजह से रुसेव और एंजो आमने सामने आ सकते है, जोकि फैंस के लिए काफी अच्छा रहेगा।WWE ने एटिट्यूड एरा के साथ भी ऐसा ही किया था, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कंपनी क्या करती है। # विमेन्स डिविजन शार्लेट और साशा बैंक्स ने WWE की विमेन्स डिवीजन में एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से इन दोनों के बीच में हमें एतेहासिक मैच देखने को मिले है, उससे उन्होंने विमेन्स रैसलिंग को देखने का नज़रिया ही बदल दिया। इस हफ्ते भी वो टॉप पर रहना चाहेंगी। इस हफ्ते शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा और उसमें नाया जैक्स के दखल देने की भी पूरी उम्मीद है। इसी वजह से साशा बैंक्स के जीतने के चांस बहुत ही कम हो जाते है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता