WWE इस हफ्ते 205 लाइव के साथ एक बड़ा कदम उठा सकती है। इस शो की मदद से क्रूजवेट डिवीजन की मदद की जा सकती है, जोकि इतना सफल नहीं हो पा रहा है। 205 लाइव में सबसे पहले मेन इवेंट में रिक स्वान और ब्राइन केंड्रिक आमने सामने होंगे और WWE इस हफ्ते इस मैच को बिल्ड अप करना चाहेगी। स्वान ने पिछले हफ्ते रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज कर इस क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए मैच में जगह बनाई। नए शो से पहले क्रूजवेट के लिए रॉ आखिरी मौका होगा और वो इसे बड़ा बनाना चाहेंगे। WWE केंड्रिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
Edited by Staff Editor