पिछले हफ्ते रॉ में एंजो अमोरे और लाना के बीच एक दिलचस्प सेगमेंट देखने को मिल था। एंजो लॉकर रूम में बिना कपड़ों के घूम रहे थे और ऐसा करकर उन्होंने सबको हैरान किया। WWE को आने वाले समय में ऐसी बातों पर गौर देना होगा। एंजो अमोरे और लाना के बीच हुए सेगमेंट की वजह से रुसेव और एंजो आमने सामने आ सकते है, जोकि फैंस के लिए काफी अच्छा रहेगा।WWE ने एटिट्यूड एरा के साथ भी ऐसा ही किया था, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कंपनी क्या करती है।
Edited by Staff Editor