शार्लेट और साशा बैंक्स ने WWE की विमेन्स डिवीजन में एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से इन दोनों के बीच में हमें एतेहासिक मैच देखने को मिले है, उससे उन्होंने विमेन्स रैसलिंग को देखने का नज़रिया ही बदल दिया। इस हफ्ते भी वो टॉप पर रहना चाहेंगी। इस हफ्ते शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा और उसमें नाया जैक्स के दखल देने की भी पूरी उम्मीद है। इसी वजह से साशा बैंक्स के जीतने के चांस बहुत ही कम हो जाते है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor